सब्सक्राइब करें

Friendship Tips: आपकी दोस्ती को हो गए हैं 5 -10 साल? जानिए क्या है लंबी दोस्ती का राज

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 28 Nov 2025 11:58 AM IST
सार

Friendship Tips: जानिए लंबी दोस्ती को क्या चीज टिकाऊ बनाती है, क्या चीज रिश्ते को गहरा करती है और कौन-सी आदतें दोस्ती को वर्षों तक मजबूत बनाए रखती हैं। यहां हम जानेंगे कि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती किन चीजों पर आधारित होती है और आप अपने रिश्तों में इन्हें कैसे लागू कर सकते हैं।

विज्ञापन
Secrets behind long lasting friendships Lambe Samay Tak Dosti Kaise Rahti Hai Majboot Janiye Raaz
दोस्ती लंबी कैसे टिकती हैं - फोटो : Adobe

Friendship Tips :  दोस्ती जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। लेकिन कुछ दोस्तियां जल्दी फीकी पड़ जाती हैं, जबकि कुछ दोस्त उम्रभर साथ रहते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि मजे करना, साथ घूमना या अपनी पसंद की बातें करना ही दोस्ती को मजबूत बनाता है। लेकिन कई शोध यह बताते हैं कि सच्ची, लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती केवल मजे पर नहीं, बल्कि ईमानदार बातचीत, भरोसे और भावनात्मक कनेक्शन पर टिकती है।



आज के तेज-तर्रार समय में लोग सोशल मीडिया पर BFF के हैशटैग के साथ खुद को बेस्ट बडीज बताते हैं। लेकिन असल जिंदगी में लोग अपने ही दोस्तों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस नहीं करते। इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि लंबी दोस्ती को क्या चीज टिकाऊ बनाती है, क्या चीज रिश्ते को गहरा करती है और कौन-सी आदतें दोस्ती को वर्षों तक मजबूत बनाए रखती हैं। यहां हम जानेंगे कि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती किन चीजों पर आधारित होती है और आप अपने रिश्तों में इन्हें कैसे लागू कर सकते हैं।

Trending Videos
Secrets behind long lasting friendships Lambe Samay Tak Dosti Kaise Rahti Hai Majboot Janiye Raaz
वर्षों ऐसे लोग बने रहते हैं दोस्त - फोटो : Adobe

लंबी दोस्ती क्यों टिकती है?


ईमानदार और खुली बातचीत

लंबी दोस्ती की सबसे मजबूत नींव है, सच बोलना, खुलकर बात करना और एक-दूसरे को समझना। जब दोस्त अपनी भावनाओं को खुलकर शेयर करते हैं चाहे वह खुशी हो, गुस्सा, डर या असहजता तो रिश्ता गहरा होता है। अपनी भावनाएं दबाने से दूरी बढ़ती है। वहीं खुलकर बात करने से गलतफहमियां कम होती हैं और आपसी भरोसा बढ़ता है।


बिना शर्त समर्थन

सच्चा दोस्त वही है जो अच्छे समय में साथ हो, लेकिन मुश्किल दौर में मजबूती से खड़ा रहे। जो आपकी असफलताओं में भी आपका साथ दें, जब आप भावनात्मक रूप से टूट जाएं या कमजोर पड़ जाएं तो हौसला बढ़ाए और जीवन से जुड़े निर्णयों में इमानदार राय दे। ऐसी दोस्ती जीवनभर चलती है, क्योंकि इसमें निस्वार्थता होती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Secrets behind long lasting friendships Lambe Samay Tak Dosti Kaise Rahti Hai Majboot Janiye Raaz
विश्वास सबसे बड़ा स्तंभ - फोटो : Adobe

मजा जरूरी है, पर नींव मजबूत होनी चाहिए

मौज मस्ती, घूमना फिरना, मजाक और फन एक्टिविटी ये दोस्ती को स्पाइसी बनाते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक दोस्ती नहीं चलाते। दोस्ती में उत्साह के लिए ये सब तो जरूरी है लेकिन इमानदार संवाद आपकी दोस्ती को मजबूती देती है। रिश्ते की नींव मजबूत होनी चाहिए, भले ही आप मौज मस्ती या ज्यादा घूम फिर न पाएं।


विश्वास सबसे बड़ा स्तंभ

विश्वास टूट जाए तो रिश्ता टूट जाता है। दोस्त आपका राजदार होता है, अगर उससे अपने राज छुपाने में झिझक हो तो समझ लीजिए दोस्ती अभी विश्वास के स्तर तक नहीं पहुंची है। दोस्त से झूठ बोलना, चालाकी करना भरोसे को कमजोर करता है। विश्वास के साथ दोस्ती गहरी होती जाती है।

Secrets behind long lasting friendships Lambe Samay Tak Dosti Kaise Rahti Hai Majboot Janiye Raaz
सम्मान और सीमाओं की समझ - फोटो : Istock

सम्मान और सीमाओं की समझ

स्वस्थ दोस्ती वही है जिसमें लोग एक दूसरे की निजिता, स्पेस और सीमाओं को समझते हैं। बार-बार दखल देना रिश्ते को थका देता है। निजी पसंद का सम्मान दोस्ती को परिपक्व बनाता है। 

स्थिरता

लंबी दोस्ती स्थिरता पर चलती है।  छोटे-छोटे जेस्चर का बड़ा असर होता है। रोज कॉल करने की जरूरत नहीं, लेकिन समय पर एक छोटा-सा संदेश भी रिश्ता संभाले रखता है। जैसे 'कैसी हो', 'आज तुम्हारी याद आई' और 'चिंता मत करो, मैं हूं न'। ये साधारण बातें बाॅन्डिंग को मजबूत बनाती हैं।

विज्ञापन
Secrets behind long lasting friendships Lambe Samay Tak Dosti Kaise Rahti Hai Majboot Janiye Raaz
लंबी दोस्ती बनाए रखने के टिप्स - फोटो : Amar Ujala

लंबी दोस्ती बनाए रखने के टिप्स
 

  • रोजाना नहीं पर नियमित संपर्क रखें। दोस्त से हर दिन बात करना जरूरी नहीं, लेकिन महीने में 1-2 बार अच्छी बातचीत जरूर करें।
  • समझें, जज मत करें। दोस्त कोई भी बात आपके साथ तभी शेयर करेगा जब उसे पता होगा कि आप जजमेंटल नहीं हैं।
  • दोस्त के प्रति सहानुभूति रखें। सिर्फ सुनें नहीं, दोस्त की भावनाओं को महसूस करें।
  • दोस्ती के लिए समय निकालें। कभी-कभी सिर्फ 20 मिनट की काॅल भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखती है।
  • अगर दोस्त की किसी बात से नाराजगी है  तो गलतियों पर चर्चा करें। दूरी बढ़ाने से बेहतर है, शांत मन से बात कर लेना।
  • कभी कभी सराहना भी करें। “तुम बहुत अच्छा काम कर रही हो”, “मुझे गर्व महसूस होता है। " ये बातें दोस्ती में सकारात्मकता लाती हैं
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed