सब्सक्राइब करें

Black Friday Sale 2025: ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है? जानिए 'काले' दिन पर लोग क्यों करते हैं खरीदारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 28 Nov 2025 03:21 PM IST
सार

Black Friday Sale 2025: ब्लैक फ्राइडे यानी काला दिन... खरीदारी का सबसे बड़ा दिन कैसे बन गया? क्या ब्लैक फ्राइडे का नाता क्रिसमस से है और ब्लैक फ्राइडे सेल कई देशों में इतना बड़ा इवेंट कैसे बन गया?

विज्ञापन
What Is Black Friday Sale 2025 Date History Significance And How To Celebrate black friday
ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास और महत्व, जानिए सबकुछ - फोटो : AI

Black Friday Sale 2025: ब्लैक फ्राइ़डे नाम सुनते ही दिमाग में छूट, भीड़ और खरीदारी की तस्वीर आती है। यह वह दिन है जब स्टोर्स, ऑफलाइन हों या ऑनलाइन भारी छूट और ऑफर्स के साथ खुलते हैं। कई लोग इस दिन साल की सबसे बड़ी खरीदारी करते हैं। असल में, यह दिन पारंपरिक रूप से सर्दियों की छुट्टियों और त्योहार के लिए खरीद-फरोख्त की शुरुआत माना जाता है। ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में हर साल Thanksgiving वाले गुरुवार के अगले दिन आता है।



यह वो दिन है जब बहुत-सी दुकानें, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर बड़े डिस्काउंट, ऑफर्स और स्पेशल सेल्स लेकर खुलती हैं। इस वजह से दुनिया के कई देशों में इसे शॉपिंग फेस्टिवल की तरह माना जाने लगा है, ख़ासकर उन लोगों के लिए जो छुट्टियों और त्यौहारों की तैयारी कर रहे हों। 

लेकिन ब्लैक फ्राइडे यानी काला दिन... खरीदारी का सबसे बड़ा दिन कैसे बन गया? क्या ब्लैक फ्राइडे का नाता क्रिसमस से है और ब्लैक फ्राइडे सेल कई देशों में इतना बड़ा इवेंट कैसे बन गया? इस तरह के सवाल दिमाग में आना लाजमी है। इस लेख में ब्लैक फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे सेल के इतिहास, इस दिन के महत्व और मनाने के तरीके से जुड़े हर सवाल का जवाब है।

Trending Videos
What Is Black Friday Sale 2025 Date History Significance And How To Celebrate black friday
क्या होता है ब्लैक फ्राइडे सेल? - फोटो : AI

ब्लैक फ्राइडे कब मनाते हैं?

आज यानी 28 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल नवंबर के चौथे शुक्रवार को मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले यानी महीने के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग पड़ता है। ब्लैक फ्राइडे को समझने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि थैंक्सगिविंग क्या है? थैंक्सगिविंग अमेरिका का एक बड़ा फेस्टिवल है, जो पारंपरिक रूप से क्रिसमस की खरीदारी के मौसम की अनौपचारिक शुरुआत का प्रतीक है

विज्ञापन
विज्ञापन
What Is Black Friday Sale 2025 Date History Significance And How To Celebrate black friday
क्यों हुई ब्लैक फ्राइडे मनाने की शुरुआत? - फोटो : Adobestock

ब्लैक फ्राइडे का इतिहास

अब जानते हैं कि ब्लैक फ्राइडे क्या है? इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1950 के दशक में तब हुआ जब अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में इस दिन भारी ट्रैफिक, भीड़ और अव्यवस्था होती थी क्योंकि लोग थैंक्सगिविंग के बाद खरीदारी और छुट्टियों की तैयारियों के लिए सड़कों और दुकानों में उमड़ते थे। पुलिस वालों के लिए यह दिन सिरदर्द बन जाता था। इस अराजकता को दर्शाने के लिए व्यंग्यात्मक तरीके से पुलिस कर्मियों ने इस दिन को ब्लैक फ्राइडे कह दिया, जो एक नकारात्मक शब्द के रूप में इस्तेमाल हुआ।

1980 में ब्लैक फ्राइडे को मिला सकारात्मक अर्थ

लेकिन जिस ब्लैक फ्राइडे को दुनिया मना रही है, उसकी शुरुआत 1980 के दशक में हुई। खुदरा विक्रेताओं ने इस शब्द को एक सकारात्मक अर्थ दिया। अमेरिका के रिटेलर्स के मुताबिक, इस दिन उनकी साल भर की बिक्री इतनी बढ़ जाती है कि वे नुकसान (Red) से मुफाफे (Black) में चले जाते हैं। अकाउंटिंग टर्म में In the Red घाटे को और In the Black मुनाफे को कहा जाता है। इस रीब्रांडिंग ने ब्लैक फ्राइडे को खुदरा बाजार में एक महत्वपूर्ण दिन बना दिया और ब्लैक फ्राइडे की छवि बदल दी। इस दिन को खरीदारी के लिए एक बड़ा फेस्टिव सीजन घोषित कर दिया गया।

What Is Black Friday Sale 2025 Date History Significance And How To Celebrate black friday
ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है? - फोटो : AI

ब्लैक फ्राइडे सेल क्या है?

ब्लैक फ्राइडे को आसान शब्दों में समझें, तो थैंक्सगिविंग के बाद वाले शुक्रवार को दुकानों में सामान की कीमत कम कर दी जाती है, ताकि ग्राहकों को क्रिसमस की खरीदारी शुरू करने के लिए आकर्षित किया जाए। दुकानों में सामान की कीमत कम होना ही सेल है। इसी के बाद ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हुई और इसे साल के सबसे व्यस्त खरीदारी दिनों में से एक माना गया।

विज्ञापन
What Is Black Friday Sale 2025 Date History Significance And How To Celebrate black friday
क्यों लोकप्रिय हो रहा ब्लैक फ्राइडे सेल - फोटो : AI

ब्लैक फ्राइडे सेल की ग्लोबल पहुंच

भले ही ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका में हुई थी लेकिन आज बहुत से देश इसमें शामिल होते हैं, चाहें वहां Thanksgiving न भी मनाया जाता हो। समय के साथ, ऑनलाइन शॉपिंग और ग्लोबल रिटेल नेटवर्क से ब्लैक फ्राइडे और Black Friday Sale की परंपरा अमेरिका से बाहर जाकर फैली।

यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने इस दिन को अपना लिया। कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के कारण यह दिन अब एक वैश्विक शॉपिंग उत्सव बन गया है। ये दिन इतना लोकप्रिय इसलिए हो गया क्योंकि कई परिवारों को क्रिसमस और नए साल की शुरुआत से पहले सस्ते दामों में खरीदारी का मौका मिलता है। हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर ब्लैक फ्राइडे का नाता क्रिसमस से नहीं है, लेकिन त्योहार की तैयारियों की शुरुआत के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed