सब्सक्राइब करें

Kriti Sanon House Photos: कृति सेनन का समुद्र किनारे है आलीशान पेंटहाउस, तस्वीरें 5 स्टार होटल जैसी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 27 Nov 2025 02:24 PM IST
सार

Kriti Sanon House Inside Images: कृति सेनन इस आलीशान डुप्लेक्स घर में अपने माता पिता और बहन के साथ रहती हैं और अक्सर घर की तस्वीरें शेयर करती हैं। इस लेख में करिए कृति सैनन के इस सपनों जैसे पेंटहाउस का पूरा हाउस टूर।

विज्ञापन
Actress Kriti Sanon House in Mumbai Bandra Luxurious Sea Facing Penthouse inside Photos
कृति सेनन के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

Kriti Sanon House Inside Images: बॉलीवुड की टैलेंटेड और स्टाइलिश अभिनेत्री कृति सैनन अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। कृति मुंबई के सबसे प्रीमियम लोकेशन बांद्रा में सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस में रहती हैं, जिसे उन्होंने करीब 78 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह घर सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि लग्जरी, क्लास और मॉडर्न आर्किटेक्चर का शानदार उदाहरण है। कृति सेनन इस आलीशान डुप्लेक्स घर में अपने माता पिता और बहन के साथ रहती हैं और अक्सर घर की तस्वीरें शेयर करती हैं। इस लेख में करिए कृति सैनन के इस सपनों जैसे पेंटहाउस का पूरा हाउस टूर। जानिए लोकेशन, कीमत और इंटीरियर डिटेल्स के बारे में सबकुछ ।


 

Trending Videos
Actress Kriti Sanon House in Mumbai Bandra Luxurious Sea Facing Penthouse inside Photos
कृति सेनन के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram
कृति सैनन के 78 करोड़ के लग्ज़री पेंटहाउस 

कृति का घर मुंबई के सबसे हाई-एंड और पॉश इलाकों में से एक बांद्रा वेस्ट में स्थित है, जहाँ से अरब सागर का पैनोरमिक व्यू साफ दिखता है। यह लोकेशन सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद होती है क्योंकि यहां से सी-फेसिंग व्यू के साथ ही हाई सिक्योरिटी, निजिता और लग्जरी लिविंग तक सबकुछ एक ही जगह पर मिलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Actress Kriti Sanon House in Mumbai Bandra Luxurious Sea Facing Penthouse inside Photos
कृति सेनन के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

दो मंज़िलों में फैला आलीशान घर

कृति का यह घर डुप्लेक्स मॉडल पर बना है, यानी दो फ्लोर में उनकी पर्सनल हेवन तैयार है। जिसमें हाई सीलिंग, ग्लास वॉल्स, प्राइवेट टैरेस, मॉडर्न इंटीरियर और ओपन लिविंग स्पेस दिया गया है। घर में बड़ी-बड़ी वॉल-टू-वॉल खिड़कियां हैं, जिससे समुद्र का नज़ारा किसी भी समय देखा जा सकता है।

Actress Kriti Sanon House in Mumbai Bandra Luxurious Sea Facing Penthouse inside Photos
कृति सेनन के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

मॉडर्न और एलीगेंट इंटीरियर डिज़ाइन

कृति सेनन हमेशा मिनिमलिस्ट लेकिन क्लासी चीज़ों की शौकीन रही हैं। घर के इंटीरियर की खासियतें है, इसका सफेद, बेज़ और ग्रे टोन। साथ ही इटालियन मार्बल फ्लोरिंग, मॉडर्न चैंडेलियर्स, डिजाइनर डेकोर पीस, हाई-एंड फ़र्नीचर और लकड़ी व ग्लास का कॉम्बिनेशन भी उनके घर को किसी राॅयल होटल सा लुक देता है। लिविंग एरिया बहुत ही स्पेशियस है, जहां नैचुरल लाइट भरपूर आती है।

विज्ञापन
Actress Kriti Sanon House in Mumbai Bandra Luxurious Sea Facing Penthouse inside Photos
कृति सेनन के घर की तस्वीरें - फोटो : Instagram

प्राइवेट टेरेस और सी व्यू लाॅन्ज

इस घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है सी-फेसिंग प्राइवेट टैरेस। यहां से सनसेट व्यू शानदार नजर आता है। उन्होंने इसे डिजाइन करते हुए कॉफी कॉर्नर, योगा ज़ोन, आउटडोर सीटिंग एरिया जैसी सुविधाओं से लैश किया है। यह स्पेस कृति के लिए शूटिंग के बाद रिलैक्स करने का परफेक्ट कॉर्नर बन चुका है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed