सब्सक्राइब करें

Health Tips: कम ही लोगों को मालूम होंगे कंबल ओढ़कर सोने के ये चार फायदे , तीसरा वाला तो बहुत काम का है

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 28 Nov 2025 02:59 PM IST
सार

What to do For Deep Sleep?: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए बहुत से लोग कंबल ओढ़कर सोना पसंद करते हैं। मगर कंबल या चादर ओढ़कर सोने के और भी कई लाभ होते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Very few people will know these four benefits of sleeping under a blanket in hindi
कंबल ओढ़कर सोने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

Blanket For Stress Relief: सोना हर किसी के लिए एक जीवन के सबसे आरामदायक क्रिया में से एक है। अक्सर आपने देखा होगा कि ठंड के दिनों में लोग कंबल ओढ़कर सोते हैं। अब कंबल ओढ़कर सोने का एक बड़ा फायदा तो सभी को मालूम है कि ये हमें ठंड से बचाए रखती है। मगर इसके अलावा भी कंबल ओढ़कर सोने के कई स्वास्थ्य लाभ है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक मजबूत थेरेपी है। 



जब हम कंबल ओढ़कर सोते हैं तो शरीर में रात के समय डीप प्रेशर स्टिमुलेशन होता है। यह हल्का दबाव और गर्माहट हमारे तंत्रिका तंत्र को शांत रखती है, जिससे यह महसूस होता है जैसे हमें किसी ने सुरक्षित रूप से गले लगाया हो। 

यह प्राकृतिक आलिंगन हमारे ब्रेन में मेलाटोनिन नींद लाने वाले हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाता है। इससे हमारी नींद गहरी और गुणवत्तापूर्ण बनती है। दिलचस्प बात यह है कि जो लोग गर्मी के दिनों में भी चादर ओढ़कर सोते हैं, उनका दिमाग दूसरों की तुलना में अधिक शांत और स्वस्थ रहता है। इसलिए आइए इस लेख में कंबल ओढ़कर सोने के कुछ जबरदस्त फायदे के बारे में जानते हैं जिसके बारे मे आपको जरूर जानना चाहिए।

Trending Videos
Very few people will know these four benefits of sleeping under a blanket in hindi
सर्दियों में कंबल ओढ़कर सोने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

तनाव और चिंता को कम करता है
कंबल का हल्का दबाव और गर्माहट शरीर में कोर्टिसोल, यानी तनाव हार्मोन, के लेवल को कम करता है। डीप प्रेशर स्टिमुलेशन से दिमाग में सेरोटोनिन का लेवल तेजी से बढ़ता है। सेरोटोनिन 'फील गुड हार्मोन' है, जो आपको शांत महसूस कराता है। यह तंत्रिका तंत्र को तुरंत आराम दिलाकर चिंता और घबराहट को दूर करता है।


ये भी पढ़ें- Inflammation: शरीर के लिए 'साइलेंट किलर' है बढ़ा हुआ सूजन, इन गंभीर बीमारियों का हो सकते हैं शिकार
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Very few people will know these four benefits of sleeping under a blanket in hindi
सर्दियों में कंबल ओढ़कर सोने के फायदे - फोटो : Adobe Stock

नींद की गुणवत्ता ठीक करता है
कंबल की गर्माहट और उसका दबाव रात में आपके शरीर की हलचल को कम करता है। यह आपके ब्रेन में मेलाटोनिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। मेलाटोनिन बढ़ने से आपका स्लिप साइकल स्थिर रहता है, जिससे आप आराम से गहरी नींद में सोते हैं।


ये भी पढ़ें- Infertility: प्रजनन विकारों की डरावनी तस्वीर, ब्रिटेन के हर क्लासरूम में एक बच्चा आईवीएफ से जन्मा
Very few people will know these four benefits of sleeping under a blanket in hindi
नींद में सोना - फोटो : Adobe Stock

बेचैनी और रेस्टलेस लेग्स में राहत
यह फायदा बहुत काम का है। कई लोगों को रात में रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम या सोने से पहले अंगों में बेचैनी महसूस होती है। कंबल का लगातार ओढ़े रहने शरीर की उष्मा उसमें बंधी रहती है, जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है और हाथ पैरों की गतिविधि कम होती है। यह बेचैनी दूर करता है और नींद में बाधा कम करता है।

विज्ञापन
Very few people will know these four benefits of sleeping under a blanket in hindi
हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद - फोटो : Freepik.com
ब्लड प्रेशर और हृदय स्वास्थ्य
कंबल ओढ़ने से शरीर को जो आराम मिलता है, वह आपके आराम और पाचन प्रणाली को सक्रिय करता है। इससे हृदय गति और रक्तचाप दोनों शांत और स्थिर हो जाते हैं। यह न केवल अच्छी नींद लाता है, बल्कि लंबे समय में हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed