सब्सक्राइब करें

Health Tips: किचन में मौजूद इन चीजों में भी मिलता है भरपूर ओमेगा -3 फैटी एसिड, बस जान लें सेवन का तरीका

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 28 Nov 2025 11:58 AM IST
सार

Omega-3 ALA Foods:हमारे सेहत के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। सामान्य तौर पर शरीर में इसका संतुलन बनाए रखने के लिए आप अपनी डेली डाइट में किचन में ही कुछ मौजूद चीजों का सेवन कर सकते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
these kitchen items are also rich in omega-3 fatty acids know how to consume them
ओमेगा-3 - फोटो : Freepik.com

Omega-3 Fatty Acid Vegetarian Sources: ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हमारा शरीर इसे स्वयं नहीं बना पाता और इसे आहार से प्राप्त करना पड़ता है। ये पोषक तत्व हृदय स्वास्थ्य, मस्तिष्क के सही कार्य, आंखों की रोशनी और पूरे शरीर में सूजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब भी ओमेगा-3 की बात आती है, तो लोग तुरंत मछली, अखरोट, चिया सीड्स और अलसी के बीजों का नाम लेते हैं। ये सभी वास्तव में ओमेगा-3 ALA के अच्छे स्रोत हैं ही।



अगर अच्छी बात यह है कि हमारी भारतीय रसोई में कई ऐसे पारंपरिक और रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ पहले से ही मौजूद हैं, जिनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इन अनदेखे देसी स्रोतों को पहचानकर और उनका सही तरीके से सेवन करके, शाकाहारी लोग भी बहुत किफायती तरीके से अपनी ओमेगा-3 की दैनिक जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आइए इस लेख में किचन में मौजूद ऐसी ही कुछ साधारण चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
these kitchen items are also rich in omega-3 fatty acids know how to consume them
How to check purity of mustard oil - फोटो : Adobe Stock

सरसों का तेल
भारतीय रसोई सरसों का तेल सबसे जरूरी चीजों में से एक है। सरसों का तेल ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड का एक अच्छा मिश्रण है। कई शोधों में पाया गया है कि सरसों के तेल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 का अनुपात हेल्दी होता है। इसका उपयोग खाना पकाने, सब्जी बनाने के रूप में किया जा सकता है। यह शरीर को गर्माहट भी देता है।

ये भी पढ़ें- Isabgol Benefits: पाचन की दिक्कत हो या वेट लॉस, इन सभी में रामबाण है इसबगोल; कुछ ही दिनों में दिखने लगता है असर

विज्ञापन
विज्ञापन
these kitchen items are also rich in omega-3 fatty acids know how to consume them
सोयाबीन - फोटो : instagram

सोयाबीन और सोया उत्पाद
सोयाबीन और इससे बने उत्पाद जैसे टोफू और सोया मिल्क ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक और बेहतरीन शाकाहारी स्रोत हैं। सोयाबीन विशेष रूप से प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट भी प्रदान करता है। इसका सेवन करने के लिए आप सोयाबीन को भिगोकर या सोया उत्पादों को अपनी डाइट में शामिल करें। ध्यान रखें कि अगर आप हाइपोथायरायडिज्म के मरीज हैं तो सोया प्रोडक्ट से परहेज करना चाहिए।


ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution Survey: प्रदूषण के कारण 80% लोगों की बिगड़ी सेहत, 15% चले गए दिल्ली से बाहर
 
these kitchen items are also rich in omega-3 fatty acids know how to consume them
ghee घी - फोटो : Adobe Stock

घी
शुद्ध देसी घी भी ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत होता है। घी में ब्यूटायरेट नामक फैटी एसिड भी होता है जो आंतों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। रोजाना दाल, रोटी या सब्जी में एक चम्मच शुद्ध घी का सेवन करने से न सिर्फ ओमेगा-3 मिलता है, बल्कि यह शरीर में सूजन कम करने में भी मदद करता है।

विज्ञापन
these kitchen items are also rich in omega-3 fatty acids know how to consume them
लाल राजमा व पीला राजमा। - फोटो : संवाद

राजमा
राजमा केवल प्रोटीन और फाइबर का ही स्रोत नहीं है, बल्कि इसमें भी ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा होती है। राजमा का सेवन करना हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसके सेवन से आपको दिनभर ऊर्जा मिलती है। राजमा का सेवन करने के लिए इसको अच्छी तरह भिगोकर और पकाकर, सलाद या करी के रूप में खाने से इसका ओमेगा-3 शरीर में आसानी से अवशोषित हो जाता है। इसे खाने से पाचन भी दुरुस्त रहता है।


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed