Italy Of India: महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन लवासा आज भारत के सबसे चर्चित पर्यटन स्थलों में से एक है। आधुनिक डिज़ाइन, रंग-बिरंगी इमारतें, झील के किनारे बसा शांत वातावरण और यूरोपियन टच लवासा को किसी विदेशी स्थल जैसा दृश्य देता है। यही वजह है कि लवासा को इंडिया का इटली या मिनी इटली भी कहा जाता है। पश्चिमी घाट के बीच बसे इस प्लान्ड हिल सिटी को खास तौर पर इटली के पोर्टोफिनो टाउन से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है।अगर आप रोमांटिक गेटवे, वीकेंड ट्रिप या नेचर के बीच शांत समय बिताने का प्लान बना रहे हैं तो लवासा आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। इस लेख में जानें लवासा की खासियतें, घूमने की जगहें, एक्टिविटीज, और पूरी ट्रैवल जानकारी।
Italy Of India: इटली जैसा महसूस कराएगा भारत का ये हिल स्टेशन, लवासा की खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
Italy Of India: लवासा आएं तो झील में कायाकिंग और बोटिंग जरूर करें। साइकिल राइड का लुत्फ उठाएं। लवासा की गलियों में फोटोशूट, झील किनारे कैफे हाॅपिंग, ट्रैकिंग और नेचर वाॅक और रोमांटिक लेकसाइड डिनर का भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
लवासा क्यों है इतना खास?
- लवासा इटली की पोर्टोफिनो टाउन से प्रेरित है। लवासा की रंग–बिरंगी इमारतें, झील के किनारे बने कैफ़े, यूरोपियन-स्टाइल गलियां और आर्किटेक्चर इसे मिनी–इटली जैसा एहसास कराते हैं। यहां का हर कोना फोटोशूट के लिए परफेक्ट है।
- यहां की शांत झील और खूबसूरत घाटियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। लवासा में बनी झील और हरे-भरे पहाड़ इसे बेहद सुकून भरा बनाते हैं। शहर की योजना इस तरह बनाई गई है कि प्रकृति के बीच आधुनिक आराम मिले।
- यह वीकेंड पर रिलैक्स करने के लिए बेस्ट जगह है। मुंबई और पुणे से नजदीक होने के कारण यह वीकेंड गेटवे के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भीड़ कम, शांत माहौल और सुंदर वातावरण इसे कपल्स और फैमिली दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
- कायाकिंग, पैडल बोट, जेट स्की, ट्रेकिंग, साइक्लिंग और नेचर ट्रेल जैसी शानदार वॉटरस्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद करने वालों लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग जैसी है।
- लवासा रोमांटिक और प्री-वेडिंग फोटोशूट का हॉटस्पॉट है। यहां की यूरोप जैसी गलियां, झील किनारे लोकेशन और रंग-बिरंगी बिल्डिंग इसे कपल्स के लिए खास बनाती हैं।
लवासा में घूमने की बेहतरीन जगहें
दसवे लेक
यह लवासा का मुख्य आकर्षण है। यहां वॉटरस्पोर्ट्स, बोटिंग और झील किनारे बैठकर वक्त बिताने से आनंद मिलता है।
लवासा नेचर ट्रेल
यह ट्रेल वॉकिंग, फोटोग्राफी और प्रकृति का आनंद लेने के लिए बेस्ट है। यहां आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ आकर बेहतर महसूस कर सकते हैं।
टेमघर बांध
लवासा के रास्ते में पड़ने वाला यह डैम मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पाॅट है।
झीलकिनारे प्रोमेनेड (सैरगाह)
यहां झील के किनारे कई कैफे और रेस्तां हैं, जहां बैठकर खाने-पीने का मजा ही अलग है। शाम के समय यहां वक्त गुजारना रोमांटिक अनुभूति प्रदान करता है।
लवासा कैसे पहुंचें?
लवासा महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह मुंबई से 190 किमी दूर और पुणे से 60 किमी दूर है। लवासा की यात्रा आप सड़क मार्ग द्वारा, रेल या हवाई मार्ग से भी कर सकते हैं। लवासा जाने के लिए सबसे निकटतम एयरपोर्ट पुणे हवाई अड्डा है, जहां से कैब के जरिए डेढ़ से दो घंटे का सफर तय करके यहां पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा रेल मार्ग भी पुणे से करीब है। पुणे या मुंबई से शेयर्ड कैब, स्थानीय बसों, या खुद की कार से ड्राइव करके दो शहरों यात्रा कर सकते हैं और इस दौरान सुंदर और हरे-भरे दृश्यों का अनुभव कर पाएंगे।
लवासा जाने का सबसे अच्छा समय
लवासा की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मानसून होता है, यानी जून से सितंबर तक अगर आप यहां आएंगे तो हरी-भरी पहाड़ियो, झरने और रोमांटिक मौसम का आनंद उठा सकते हैँ। हालांकि सर्दी के मौसम में भी यहां आना बेहतर फैसला हो सकता है। अक्तूबर से फरवरी तक यह जगह ट्रैकिंग और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट होती है।