Kriti Sanon House Inside Images: बॉलीवुड की टैलेंटेड और स्टाइलिश अभिनेत्री कृति सैनन अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। कृति मुंबई के सबसे प्रीमियम लोकेशन बांद्रा में सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस में रहती हैं, जिसे उन्होंने करीब 78 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह घर सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि लग्जरी, क्लास और मॉडर्न आर्किटेक्चर का शानदार उदाहरण है। कृति सेनन इस आलीशान डुप्लेक्स घर में अपने माता पिता और बहन के साथ रहती हैं और अक्सर घर की तस्वीरें शेयर करती हैं। इस लेख में करिए कृति सैनन के इस सपनों जैसे पेंटहाउस का पूरा हाउस टूर। जानिए लोकेशन, कीमत और इंटीरियर डिटेल्स के बारे में सबकुछ ।
Kriti Sanon House Photos: कृति सेनन का समुद्र किनारे है आलीशान पेंटहाउस, तस्वीरें 5 स्टार होटल जैसी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:24 PM IST
सार
Kriti Sanon House Inside Images: कृति सेनन इस आलीशान डुप्लेक्स घर में अपने माता पिता और बहन के साथ रहती हैं और अक्सर घर की तस्वीरें शेयर करती हैं। इस लेख में करिए कृति सैनन के इस सपनों जैसे पेंटहाउस का पूरा हाउस टूर।
विज्ञापन