{"_id":"6927d4d0599eb1f5310d8be1","slug":"avoid-these-mistakes-while-book-your-bridal-jewellery-2025-11-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bridal Jewellery Booking Tips: शादी के लुक को बिगड़ने से बचाएं, ब्राइडल ज्वेलरी बुकिंग में ये गलतियां न करें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Bridal Jewellery Booking Tips: शादी के लुक को बिगड़ने से बचाएं, ब्राइडल ज्वेलरी बुकिंग में ये गलतियां न करें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:04 PM IST
सार
Bridal Jewellery Booking Tips: अगर आप सही ज्वेलरी का चयन नहीं करेंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए ब्राइडल ज्वेलरी बुक करते समय कुछ बातें अवश्य ध्यान रखें।
विज्ञापन
ब्राइडल ज्वेलरी बुकिंग में ये गलतियां न करें
- फोटो : instagram
Bridal Jewellery Booking Tips: शादी का दिन हर लड़की के जीवन का सबसे खास पल होता है, क्योंकि इस दिन के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। इस दिन हर किसी की नजर दुल्हन पर ही होती है, इसलिए इस खास दिन के लिए लड़कियां पहले से खूब तैयारी करती हैं। ऐसे में आपको ये समझना जरूरी है कि आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक का चयन करते समय की गई एक गलती आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती है।
Trending Videos
सिर्फ डिजाइन देखकर ज्वेलरी खरीद लेना
- फोटो : instagram
सिर्फ डिजाइन देखकर ज्वेलरी खरीद लेना
कई दुल्हनें डिजाइन की खूबसूरती देखकर तुरंत ज्वेलरी बुक कर लेती हैं, जबकि ऐस नहीं करना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि वही सेट आपके आउटफिट, चेहरे या गर्दन पर सूट करे। ये समझ लें कि हर डिजाइन हर दुल्हन पर अच्छा नहीं लगता।
कई दुल्हनें डिजाइन की खूबसूरती देखकर तुरंत ज्वेलरी बुक कर लेती हैं, जबकि ऐस नहीं करना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि वही सेट आपके आउटफिट, चेहरे या गर्दन पर सूट करे। ये समझ लें कि हर डिजाइन हर दुल्हन पर अच्छा नहीं लगता।
विज्ञापन
विज्ञापन
आउटफिट तय किए बिना ज्वेलरी खरीदना
- फोटो : instagram
आउटफिट तय किए बिना ज्वेलरी खरीदना
ये गलती तो भूल से भी न करें। सबसे पहले आउटफिट फाइनल करिए और उसके बाद ज्वेलरी चुनें। वरना रंग, वर्क और नेकलाइन के साथ मिसमैच होने का खतरा रहता है। ऐसा होने पर भी आपका लुक बिगड़ जाएगा।
ये गलती तो भूल से भी न करें। सबसे पहले आउटफिट फाइनल करिए और उसके बाद ज्वेलरी चुनें। वरना रंग, वर्क और नेकलाइन के साथ मिसमैच होने का खतरा रहता है। ऐसा होने पर भी आपका लुक बिगड़ जाएगा।
फेस शेप को नजरअंदाज करना
- फोटो : instagram
फेस शेप को नजरअंदाज करना
गलत ईयररिंग या नेकलेस आपके चेहरे की शेप को असंतुलित दिखा सकता है। ध्यान रखें कि राउंड फेस, ओवल फेस, लॉन्ग फेस... हर एक के लिए अलग स्टाइल बेहतर लगता है। इसलिए ज्वेलरी को पहनकर ही फाइनल करें।
गलत ईयररिंग या नेकलेस आपके चेहरे की शेप को असंतुलित दिखा सकता है। ध्यान रखें कि राउंड फेस, ओवल फेस, लॉन्ग फेस... हर एक के लिए अलग स्टाइल बेहतर लगता है। इसलिए ज्वेलरी को पहनकर ही फाइनल करें।
विज्ञापन
ओवरलोडेड ज्वेलरी पहन लेना
- फोटो : instagram
ओवरलोडेड ज्वेलरी पहन लेना
अब ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड चला गया। बहुत भारी नेकपीस, भारी झुमके, माथापट्टी, नथ...अगर ये सब एक साथ पहन लिए जाएं तो लुक हेल्दी नहीं बल्कि बोझिल लगता है। कम लेकिन क्लासी ज्वेलरी हमेशा बेहतर है।
अब ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड चला गया। बहुत भारी नेकपीस, भारी झुमके, माथापट्टी, नथ...अगर ये सब एक साथ पहन लिए जाएं तो लुक हेल्दी नहीं बल्कि बोझिल लगता है। कम लेकिन क्लासी ज्वेलरी हमेशा बेहतर है।