Winter Nail Care Tips: सर्दी का मौसम जहां एक ओर त्वचा को रूखा बनाता है, वहीं नाखूनों पर भी इसका सीधा असर पड़ता है। ठंड के कारण नाखून कमजोर होने लगते हैं, उनमें नमी की कमी हो जाती है और वे जल्दी टूटने या परतदार होने लगते हैं।
{"_id":"692682a46e15e4e27507085d","slug":"winter-nail-care-tips-in-hindi-follow-these-easy-steps-to-prevent-fingernails-breaking-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Nail Care Tips: सर्दी की वजह से टूटने लगे हैं नाखून तो क्या करें?","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Winter Nail Care Tips: सर्दी की वजह से टूटने लगे हैं नाखून तो क्या करें?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:08 PM IST
सार
Winter Nail Care Tips: सर्दी के मौसम में अक्सर नाखून कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनको अपनाने के बाद आपके नाखून टूटेंगे नहीं।
विज्ञापन
सर्दी की वजह से टूटने लगे हैं नाखून तो क्या करें?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
नारियल या बादाम तेल से मसाज
- फोटो : Adobe stock
नारियल या बादाम तेल से मसाज
हर घर में नारियल का या फिर बादाम का तेल बेहद आसानी से मिल जाता है। ऐसे में रोज रात को नारियल या बादाम तेल से मसाज करने से नाखूनों में नमी बनी रहती है और वे मजबूत होते हैं। आप सोने से पहले इन तेलों से अपने नाखूनों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको अवश्य आराम मिलेगा।
हर घर में नारियल का या फिर बादाम का तेल बेहद आसानी से मिल जाता है। ऐसे में रोज रात को नारियल या बादाम तेल से मसाज करने से नाखूनों में नमी बनी रहती है और वे मजबूत होते हैं। आप सोने से पहले इन तेलों से अपने नाखूनों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको अवश्य आराम मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथ धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं
- फोटो : Adobe stock
हाथ धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं
इस टिप को तो गांठ बांध लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बार-बार पानी में हाथ डालने से नाखून कमजोर होते हैं। ऐसे में जितनी बार भी हाथ धोएं, उतनी ही बार नाखूनों के क्यूटिकल्स पर क्रीम या लोशन लगाएं। ताकि हाथों में रूखापन न रहे।
इस टिप को तो गांठ बांध लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बार-बार पानी में हाथ डालने से नाखून कमजोर होते हैं। ऐसे में जितनी बार भी हाथ धोएं, उतनी ही बार नाखूनों के क्यूटिकल्स पर क्रीम या लोशन लगाएं। ताकि हाथों में रूखापन न रहे।
नेल पॉलिश रिमूवर का कम इस्तेमाल करें
- फोटो : Adobe stock
नेल पॉलिश रिमूवर का कम इस्तेमाल करें
अगर आपको बार-बार नेल पॉलिश बदलने का शौक है, तो इस आदत में बदलाव लाएं। क्योंकि बार-बार नेल पॉलिश को हटाने के लिए आपको नेल रिमूवर की जरूरत पड़ेगी। अल्कोहोल या एसिटोन वाले रिमूवर्स नाखूनों को सुखाते हैं। इसलिए नेल रिमूवर का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
अगर आपको बार-बार नेल पॉलिश बदलने का शौक है, तो इस आदत में बदलाव लाएं। क्योंकि बार-बार नेल पॉलिश को हटाने के लिए आपको नेल रिमूवर की जरूरत पड़ेगी। अल्कोहोल या एसिटोन वाले रिमूवर्स नाखूनों को सुखाते हैं। इसलिए नेल रिमूवर का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
विज्ञापन
हैंड और नेल मास्क लगाएं
- फोटो : Adobe stock
हैंड और नेल मास्क लगाएं
सप्ताह में 1–2 बार हैंड मास्क या प्राकृतिक सामग्री जैसे शहद और जिंक युक्त योगर्ट से नेल मास्क लगाएं। इससे नाखूनों को अंदर से पोषण मिलेगा और टूटने की संभावना कम होगी। बाजार में बेहद कम दाम में हैंड और नेल मास्क आसानी से मिल जाते हैं। तो बस इनका इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
सप्ताह में 1–2 बार हैंड मास्क या प्राकृतिक सामग्री जैसे शहद और जिंक युक्त योगर्ट से नेल मास्क लगाएं। इससे नाखूनों को अंदर से पोषण मिलेगा और टूटने की संभावना कम होगी। बाजार में बेहद कम दाम में हैंड और नेल मास्क आसानी से मिल जाते हैं। तो बस इनका इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।