Bridal Skin Care Tips: शादी का मौसम शुरू होते ही हर घर में तैयारी शुरू हो जाती हैं। इस मौके पर सबसे ज्यादा तैयारी करने पड़ती है होने वाली दुल्हन को। क्योंकि हर दुल्हन चाहती है कि शादी जैसे खास दिन पर उसकी त्वचा सबसे ज्यादा खिली हुई, दमकती और खूबसूरत दिखे। ब्राइडल मेकअप भले ही लुक को निखार देता है, लेकिन असली चमक तो स्किनकेयर से ही आती है।
{"_id":"69268775acb0f9d6430df6bb","slug":"best-skin-care-products-for-brides-full-list-in-hindi-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bridal Skin Care: सीरम से लेकर शीट मास्क तक...वो स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो देंगे दुल्हन को चांद जैसा निखार","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Bridal Skin Care: सीरम से लेकर शीट मास्क तक...वो स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो देंगे दुल्हन को चांद जैसा निखार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:22 PM IST
सार
Bridal Skin Care Tips: हर दुल्हन के लिए उसकी शादी में सबसे स्पेशल दिखना तो बनता है। ऐसे में कुछ प्रोडक्ट को अपने स्किन केयर में अवश्य शमिल करें।
विज्ञापन
ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उनकी खासियत
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उनकी खासियत
- फोटो : Adobe stock
1. विटामिन-C सीरम
विटामिन-C एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है जो चेहरे की ब्राइटनेस बढ़ाता है, डलनेस कम करता है और पिग्मेंटेशन हल्का करता है। इसे शादी से 6–8 हफ्ते पहले नियमित इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नेचुरल ग्लो आए और मेकअप अच्छे से सेट हो सके।
2. हायालुरॉनिक एसिड सीरम
हायालुरॉनिक एसिड त्वचा में गहराई से हाइड्रेशन देता है। ये खासकर ड्राय स्किन वाली दुल्हनों के लिए जरूरी है क्योंकि इससे मेकअप स्मूद और फटफटाता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उनकी खासियत
- फोटो : Adobe stock
3. नाइट रिपेयर क्रीम
नाइट रिपेयर क्रीम रातभर त्वचा को रिपेयर करती है और ग्लो बढ़ाती है। ये एंटी-एजिंग बेनिफिट्स भी देती है और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। इसलिए हर रात सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
4. फेस शीट मास्क
फेस शीट मास्क इंस्टेंट ग्लो और हाइड्रेशन देता है। शादी से कुछ दिन पहले इस्तेमाल करने पर त्वचा फ्रेश और रेडियंट दिखती है। हफ्ते में तीन बार तो इसका इस्तेमाल अवश्य ही करें।
नाइट रिपेयर क्रीम रातभर त्वचा को रिपेयर करती है और ग्लो बढ़ाती है। ये एंटी-एजिंग बेनिफिट्स भी देती है और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। इसलिए हर रात सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
4. फेस शीट मास्क
फेस शीट मास्क इंस्टेंट ग्लो और हाइड्रेशन देता है। शादी से कुछ दिन पहले इस्तेमाल करने पर त्वचा फ्रेश और रेडियंट दिखती है। हफ्ते में तीन बार तो इसका इस्तेमाल अवश्य ही करें।
ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उनकी खासियत
- फोटो : Adobe stock
5. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
एक्सफोलिएटिंग स्क्रब से डेड स्किन हटती है और नेचुरल चमक बाहर आती है। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करना त्वचा को मुलायम और स्मूद बनाता है। इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब इस्तेमाल करें।
6. अंडर-आई क्रीम
अंडर-आई क्रीम डार्क सर्कल और पफीनेस कम करती है, जिससे आंखें फ्रेश और जागी हुई दिखती हैं। अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, तब तो इसका इस्तेमाल अवश्य ही करें।
एक्सफोलिएटिंग स्क्रब से डेड स्किन हटती है और नेचुरल चमक बाहर आती है। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करना त्वचा को मुलायम और स्मूद बनाता है। इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब इस्तेमाल करें।
6. अंडर-आई क्रीम
अंडर-आई क्रीम डार्क सर्कल और पफीनेस कम करती है, जिससे आंखें फ्रेश और जागी हुई दिखती हैं। अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, तब तो इसका इस्तेमाल अवश्य ही करें।
विज्ञापन
ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और उनकी खासियत
- फोटो : Adobe stock
7. सनस्क्रीन SPF 50
सनस्क्रीन SPF 50 त्वचा को यूवी किरणों और टैनिंग से बचाता है। इसे मेकअप के नीचे भी लगाया जा सकता है, जिससे ग्लो बरकरार रहता है। इसका इस्तेमाल दिन में कई-कई बार करें।
8. फेस ऑयल
फेस ऑयल त्वचा में ग्लो बढ़ाता है और डीप पोषण देता है। ये मेकअप की फिनिश को भी स्मूद और परफेक्ट बनाता है। बाजार में कई तरह के फेस ऑयल मिलते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।