{"_id":"69254b9e09884b455901140d","slug":"how-to-make-pink-ubtan-for-bride-to-be-in-hindi-pink-ubtan-kaise-banayein-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Make Pink Ubtan: सिंपल उबटन को कहें बाय-बाय, होने वाली दुल्हन के लिए तैयार करें ये खास गुलाबी फेस पैक","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How To Make Pink Ubtan: सिंपल उबटन को कहें बाय-बाय, होने वाली दुल्हन के लिए तैयार करें ये खास गुलाबी फेस पैक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 25 Nov 2025 05:20 PM IST
सार
How To Make Pink Ubtan: प्राकृतिक सामग्री से बना यह फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, एक्सफोलिएट करता है और चेहरे, गर्दन और हाथों को सुंदर बनाता है।
विज्ञापन
Pink Ubtan
- फोटो : अमर उजाला
How To Make Pink Ubtan: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी के दिन उसकी त्वचा दमकती और निखरी हुई दिखे। पुराने जमाने का साधारण हल्दी उबटन अब दुल्हनों के लिए पर्याप्त नहीं रह गया। 2025 की दुल्हनें अब सिंपल उबटन को कह रही हैं बाय-बाय और अपनी प्री-वेडिंग तैयारियों में इस खास गुलाबी फेस पैक को शामिल कर रही हैं।
Trending Videos
पिंक उबटन बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
पिंक उबटन बनाने का सामान
- 2 बड़े चम्मच ग्रीक योगर्ट
- 2 बड़े चम्मच गुलाब पंखुड़ी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच शहद
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलाबी फेस पैक बनाने का तरीका
- फोटो : freepik
गुलाबी फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर लें। इसमें ग्रीक योगर्ट, गुलाब पंखुड़ी पाउडर, दूध, गुलाब जल और शहद शामिल हैं। एक साफ बाउल में ग्रीक योगर्ट डालें और इसमें गुलाब पंखुड़ी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। ये मिश्रण चेहरे को एक्सफोलिएट और निखारने में मदद करेगा।
सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर लें। इसमें ग्रीक योगर्ट, गुलाब पंखुड़ी पाउडर, दूध, गुलाब जल और शहद शामिल हैं। एक साफ बाउल में ग्रीक योगर्ट डालें और इसमें गुलाब पंखुड़ी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। ये मिश्रण चेहरे को एक्सफोलिएट और निखारने में मदद करेगा।
गुलाबी फेस पैक बनाने का तरीका
- फोटो : Adobe stock
अब दूध और गुलाब जल डालें और मिश्रण को स्मूद पेस्ट बनने तक फेंटें। यह त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाएगा। अंत में शहद डालकर पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं। शहद नमी को लॉक करता है और चेहरे पर ड्यूइ ग्लो लाता है।
विज्ञापन
इस्तेमाल करने का तरीका
- फोटो : Adobe stock
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले चेहरे, गर्दन और बाहों को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। तैयार पेस्ट को मोटी लेयर में चेहरे, गर्दन और बाहों पर लगाएं और 10–12 मिनट के लिए छोड़ दें। गीले और साफ कपड़े से हल्के हाथों से पैक पोछ लें। अंत में हल्का मॉइस्चराइज़र या गुलाब जल स्प्रे लगाएं। यह त्वचा को नर्म और चमकदार बनाएगा।
सबसे पहले चेहरे, गर्दन और बाहों को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। तैयार पेस्ट को मोटी लेयर में चेहरे, गर्दन और बाहों पर लगाएं और 10–12 मिनट के लिए छोड़ दें। गीले और साफ कपड़े से हल्के हाथों से पैक पोछ लें। अंत में हल्का मॉइस्चराइज़र या गुलाब जल स्प्रे लगाएं। यह त्वचा को नर्म और चमकदार बनाएगा।