Skin Care Myths And Facts: स्किन केयर को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की सलाहें भरी पड़ी हैं। कई बार लोग बिना जानकारी के गूगल सर्च करते हैं और उन सलाहों को फॉलो कर लेते हैं और बाद में चेहरे पर रैशेज, पिग्मेंटेशन, एलर्जी या मुंहासों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग ऐसे मिथकों पर विश्वास कर लेते हैं जो वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हैं और न ही विशेषज्ञ इन्हें मानते हैं।
{"_id":"692675c66e15e4e275070853","slug":"skin-care-related-myths-and-facts-in-hindi-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Myths: 'टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है?' जानें इस तरह की 5 अफवाहों की सच्चाई","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Myths: 'टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है?' जानें इस तरह की 5 अफवाहों की सच्चाई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 26 Nov 2025 09:25 AM IST
सार
Skin Care Myths And Facts: स्किन केयर से जुड़ी कई ऐसी अफवाहें हैं, जिसे लोग सच मान लेते हैं। यहां हम आपको उसी के बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
'टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है?' जानें इस तरह की 5 अफवाहों की सच्चाई
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
नींबू सीधे चेहरे पर लगाने से रंग गोरा हो जाता है
- फोटो : Freeepik.com
1. नींबू सीधे चेहरे पर लगाने से रंग गोरा हो जाता है
सच्चाई- नींबू में सिट्रिक एसिड इतना तीखा होता है कि इसे सीधे स्किन पर लगाने से जलन, रेडनेस और पिग्मेंटेशन बढ़ सकता है। ये सनबर्न और केमिकल रिएक्शन भी कर सकता है। ये बात समझ लें कि कोई भी नुस्खा रंग कभी गोरा नहीं कर सकता।
सच्चाई- नींबू में सिट्रिक एसिड इतना तीखा होता है कि इसे सीधे स्किन पर लगाने से जलन, रेडनेस और पिग्मेंटेशन बढ़ सकता है। ये सनबर्न और केमिकल रिएक्शन भी कर सकता है। ये बात समझ लें कि कोई भी नुस्खा रंग कभी गोरा नहीं कर सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है
- फोटो : Adobe Stock
2. टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है
सच्चाई- टूथपेस्ट में मौजूद मेंथॉल, बेकिंग सोडा और केमिकल स्किन को सूखा और जलन वाला बना देते हैं। इससे पिंपल कम नहीं होते, बल्कि दाग बढ़ सकते हैं। ये कई बार दिक्कत इतनी बढ़ा देता है कि डॉक्टर के पास तक जाना पड़ सकता है।
सच्चाई- टूथपेस्ट में मौजूद मेंथॉल, बेकिंग सोडा और केमिकल स्किन को सूखा और जलन वाला बना देते हैं। इससे पिंपल कम नहीं होते, बल्कि दाग बढ़ सकते हैं। ये कई बार दिक्कत इतनी बढ़ा देता है कि डॉक्टर के पास तक जाना पड़ सकता है।
ज्यादा स्क्रब करने से ग्लो बढ़ता है
- फोटो : Adobe stock
3. ज्यादा स्क्रब करने से ग्लो बढ़ता है
सच्चाई- बार-बार स्क्रब करने से त्वचा की नेचुरल लेयर खराब होती है और स्किन रूखी, संवेदनशील और लाल पड़ सकती है। इसलिए स्किन केयर करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। अगर घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी ज्यादा न करें।
सच्चाई- बार-बार स्क्रब करने से त्वचा की नेचुरल लेयर खराब होती है और स्किन रूखी, संवेदनशील और लाल पड़ सकती है। इसलिए स्किन केयर करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। अगर घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी ज्यादा न करें।
विज्ञापन
महंगा प्रोडक्ट हमेशा बेहतर होता है
- फोटो : Adobe stock
4. महंगा प्रोडक्ट हमेशा बेहतर होता है
सच्चाई- किसी प्रोडक्ट की कीमत नहीं, बल्कि उसकी स्किन के अनुसार उपयुक्तता मायने रखती है। सस्ता प्रोडक्ट भी कारगर हो सकता है। इसलिए हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से ही खरीदें।
सच्चाई- किसी प्रोडक्ट की कीमत नहीं, बल्कि उसकी स्किन के अनुसार उपयुक्तता मायने रखती है। सस्ता प्रोडक्ट भी कारगर हो सकता है। इसलिए हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से ही खरीदें।