सब्सक्राइब करें

Coffee Face Pack: कॉफी का फेस पैक किसके लिए फायदेमंद और किसके लिए नुकसानदायक

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 26 Nov 2025 05:30 PM IST
सार

Coffee Face Pack: दरअसल, कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन हर स्किन की ज़रूरत और संवेदनशीलता अलग होती है। इसके बारे में हर डिटेल जानना जरूरी है।

विज्ञापन
coffee face pack ke nuksan or fayde kya hain
कॉफी का फेस पैक किसके लिए फायदेमंद और किसके लिए नुकसानदायक - फोटो : Adobe stock
Coffee Face Pack: कॉफी का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग इसे पीकर एनर्जी पाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में स्किनकेयर दुनिया में कॉफी का उपयोग तेजी से बढ़ा है। खासकर फेसपैक के रूप में इसका इस्तेमाल ग्लो बढ़ाने, डेड स्किन हटाने और त्वचा को टाइट करने के लिए किया जाता है।


सोशल मीडिया पर कॉफी फेसपैक को लेकर ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि ये हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या सच में हर कोई कॉफी से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकता है? क्या यह सभी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है, या कुछ लोगों को इससे दूर रहना चाहिए?

दरअसल, कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन हर स्किन की ज़रूरत और संवेदनशीलता अलग होती है। इसलिए समझना जरूरी है कि यह फेसपैक किन लोगों के लिए फायदेमंद है और किन्हें इससे एलर्जी या इरिटेशन हो सकता है।

 
Trending Videos
coffee face pack ke nuksan or fayde kya hain
कॉफी फेसपैक के फायदे

कॉफी फेसपैक के फायदे

कॉफी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो मृत त्वचा हटाकर चेहरा मुलायम और साफ बनाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की डलनेस कम कर चेहरे को ताजगी और हल्का ग्लो देते हैं। इसके साथ-साथ कैफीन रक्त संचार बढ़ाता है, जिससे चेहरे की सूजन और पफीनेस कम होती है। ये ऑयली स्किन पर अच्छी तरह काम करता है और पोर्स की गंदगी निकालकर अतिरिक्त तेल कम करता है। अगर स्कन पर टैनिंग है तो हल्की टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में भी कॉफी फेसपैक मददगार माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
coffee face pack ke nuksan or fayde kya hain
कॉफी फेसपैक के नुकसान - फोटो : Adobe stock
कॉफी फेसपैक के नुकसान

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को कॉफी के कणों से खुजली, जलन या लालपन हो सकता है। एक्टिव पिंपल या एक्ने पर लगाने से इंफेक्शन बढ़ सकता है क्योंकि रगड़ से पिंपल फट सकते हैं। ड्राई स्किन पर कॉफी फेसपैक त्वचा को और ज्यादा रूखा बना सकता है। कॉफी या कैफीन से एलर्जी वाले लोगों को असहजता या रिएक्शन हो सकता है।

 
coffee face pack ke nuksan or fayde kya hain
किन लोगों को कॉफी फेसपैक सूट करेगा? - फोटो : Adobe stock
किन लोगों को कॉफी फेसपैक सूट करेगा?

* ऑयली स्किन वालों को
* नॉर्मल स्किन वालों की
* कॉम्बिनेशन स्किन वालों को
* हल्की टैनिंग या डल स्किन वाले लोग
* जिनके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या हल्की पफीनेस हो
 
विज्ञापन
coffee face pack ke nuksan or fayde kya hain
किन लोगों को कॉफी फेसपैक नहीं सूट करेगा? - फोटो : Freepik.comAl

किन लोगों को कॉफी फेसपैक नहीं सूट करेगा?

* बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को
* एक्ने, सनबर्न या स्किन इंफेक्शन वाले
* जिनको कॉफी से एलर्जी हो
* अत्यधिक ड्राई स्किन वाले लोगों को

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed