Coffee Face Pack: कॉफी का फेस पैक किसके लिए फायदेमंद और किसके लिए नुकसानदायक
Coffee Face Pack: दरअसल, कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, लेकिन हर स्किन की ज़रूरत और संवेदनशीलता अलग होती है। इसके बारे में हर डिटेल जानना जरूरी है।
कॉफी फेसपैक के फायदे
कॉफी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो मृत त्वचा हटाकर चेहरा मुलायम और साफ बनाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की डलनेस कम कर चेहरे को ताजगी और हल्का ग्लो देते हैं। इसके साथ-साथ कैफीन रक्त संचार बढ़ाता है, जिससे चेहरे की सूजन और पफीनेस कम होती है। ये ऑयली स्किन पर अच्छी तरह काम करता है और पोर्स की गंदगी निकालकर अतिरिक्त तेल कम करता है। अगर स्कन पर टैनिंग है तो हल्की टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में भी कॉफी फेसपैक मददगार माना जाता है।
सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को कॉफी के कणों से खुजली, जलन या लालपन हो सकता है। एक्टिव पिंपल या एक्ने पर लगाने से इंफेक्शन बढ़ सकता है क्योंकि रगड़ से पिंपल फट सकते हैं। ड्राई स्किन पर कॉफी फेसपैक त्वचा को और ज्यादा रूखा बना सकता है। कॉफी या कैफीन से एलर्जी वाले लोगों को असहजता या रिएक्शन हो सकता है।
* ऑयली स्किन वालों को
* नॉर्मल स्किन वालों की
* कॉम्बिनेशन स्किन वालों को
* हल्की टैनिंग या डल स्किन वाले लोग
* जिनके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या हल्की पफीनेस हो
किन लोगों को कॉफी फेसपैक नहीं सूट करेगा?
* बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को
* एक्ने, सनबर्न या स्किन इंफेक्शन वाले
* जिनको कॉफी से एलर्जी हो
* अत्यधिक ड्राई स्किन वाले लोगों को