How To Cover Grey Hair Without Dye: सफेद या ग्रे बालों की समस्या से आजकल हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। उम्र बढ़ने के साथ ये सामान्य है, लेकिन कई लोग समय से पहले सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। ज्यादातर लोग बालों को डाई करके छुपाते हैं, लेकिन ये तरीका लंबे समय में बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
{"_id":"6926ac2b03b6e83faf0910d7","slug":"how-to-cover-grey-hair-instantly-without-dye-safed-balo-ko-kaise-chupaye-disprj-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Cover Grey Hair: न डाई का झंझट और न ही मेहंदी लगाने का, इन तरीकों से छिपाएं अपने सफेद बाल","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How To Cover Grey Hair: न डाई का झंझट और न ही मेहंदी लगाने का, इन तरीकों से छिपाएं अपने सफेद बाल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:41 PM IST
सार
How To Cover Grey Hair Without Dye: अगर आप सफेद बालों से इंस्टेंट छुटकारा पाना चाहते हैं वो भी बिना हेयर डाई के तो हमारे बताए तरीके फॉलो करके देख लें।
विज्ञापन
इन तरीकों से छिपाएं अपने सफेद बाल
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
आईब्रो या हेयर पेंसिल
- फोटो : Adobe stock
1. आईब्रो या हेयर पेंसिल
आईब्रो पेंसिल या टच-अप क्रीम सिर्फ आईब्रो के लिए ही नहीं, बल्कि बालों की छोटी जगहों और जड़ों पर भी इस्तेमाल की जा सकती है। सफेद बालों पर इसे हल्के स्ट्रोक में लगाएं। ये बालों को तुरंत डार्क टोन देता है और कुछ ही मिनटों में सफेद बाल छिप जाते हैं। खास बात ये है कि ये मेकअप जैसा काम करता है और जरूरत पड़ने पर दिन में कई बार आसानी से टच-अप किया जा सकता है।
आईब्रो पेंसिल या टच-अप क्रीम सिर्फ आईब्रो के लिए ही नहीं, बल्कि बालों की छोटी जगहों और जड़ों पर भी इस्तेमाल की जा सकती है। सफेद बालों पर इसे हल्के स्ट्रोक में लगाएं। ये बालों को तुरंत डार्क टोन देता है और कुछ ही मिनटों में सफेद बाल छिप जाते हैं। खास बात ये है कि ये मेकअप जैसा काम करता है और जरूरत पड़ने पर दिन में कई बार आसानी से टच-अप किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेयर स्प्रे कलर
- फोटो : Adobe stock
2. हेयर स्प्रे कलर
शॉप से मिलने वाले इंस्टेंट हेयर स्प्रे या रूट टच-अप स्प्रे को बालों की जड़ों पर स्प्रे करें। इसे हल्के हाथ से फैलाएं ताकि सभी सफेद बालों पर समान रूप से रंग चढ़ जाए। ये स्प्रे कुछ ही सेकंड में बालों को डार्क टोन देता है और यह बाहर जाते समय तुरंत कवर देता है। कुछ ब्रांड्स लंबे समय तक टिकते हैं और बारिश या पसीने से भी जल्दी नहीं हटते।
शॉप से मिलने वाले इंस्टेंट हेयर स्प्रे या रूट टच-अप स्प्रे को बालों की जड़ों पर स्प्रे करें। इसे हल्के हाथ से फैलाएं ताकि सभी सफेद बालों पर समान रूप से रंग चढ़ जाए। ये स्प्रे कुछ ही सेकंड में बालों को डार्क टोन देता है और यह बाहर जाते समय तुरंत कवर देता है। कुछ ब्रांड्स लंबे समय तक टिकते हैं और बारिश या पसीने से भी जल्दी नहीं हटते।
काजल/आईलाइनर
- फोटो : Adobe stock
3. काजल/आईलाइनर
अगर सफेद बाल बहुत छोटे हैं या बालों में सिर्फ कुछ हिस्सों में सफेदी है, तो काजल या ब्राउन/ब्लैक आईलाइनर इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों की जड़ों पर हल्के हाथ से इसे लगाएं। ये तुरंत हल्का कवर देता है और बालों की जगह को नेचुरल दिखने वाला टोन दे देता है। ये तरीका छोटे सफेद बालों के लिए बहुत कारगर है।
अगर सफेद बाल बहुत छोटे हैं या बालों में सिर्फ कुछ हिस्सों में सफेदी है, तो काजल या ब्राउन/ब्लैक आईलाइनर इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों की जड़ों पर हल्के हाथ से इसे लगाएं। ये तुरंत हल्का कवर देता है और बालों की जगह को नेचुरल दिखने वाला टोन दे देता है। ये तरीका छोटे सफेद बालों के लिए बहुत कारगर है।
विज्ञापन
ब्लैक टी या कॉफी रिंस
- फोटो : Adobe stock
4. ब्लैक टी या कॉफी रिंस
बालों को हल्का गीला करके ब्लैक टी या कॉफी का रिंस तैयार करें और बालों में लगाएं। इसे 10–15 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह बालों को डार्क टोन देता है और कुछ घंटे तक रहता है। ये तरीका प्राकृतिक है और बिना किसी केमिकल के भी बालों का रंग गहरा करता है।
बालों को हल्का गीला करके ब्लैक टी या कॉफी का रिंस तैयार करें और बालों में लगाएं। इसे 10–15 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह बालों को डार्क टोन देता है और कुछ घंटे तक रहता है। ये तरीका प्राकृतिक है और बिना किसी केमिकल के भी बालों का रंग गहरा करता है।