New Year Travel Plan Under Rs 5000 : साल 2026 आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। नए साल के स्वागत को यादगार और परिवार व पार्टनर के साथ मनाने की इच्छा है तो ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वक्त कम है, इसलिए पहले से नए साल की ट्रिप की पूरी योजना बना लें और जरूरी बुकिंग्स भी करा लें। इसके दो लाभ हैं, पहला तो नए साल में कई पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ के कारण बुकिंग्स नहीं हो पाती हैं। साथ ही पीक सीजन होने के कारण परिवहन, होटल समेत चीजे महंगी हो जाती हैं। पहले से बुकिंग कराने से आपको सस्ती यात्रा का लाभ मिल सकता है।
Budget Friendly New Year Trip: नए साल की ट्रिप सिर्फ 5 हजार में, जानिए कौन सी जगहें हैं सबसे बढ़िया
New Year Travel Plan Under Rs 5000: यहां जानिए उन सस्ती लेकिन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप नए साल का जश्न मनाने जा सकते हैं। हालांकि बजट में यात्रा कैसे करनी है, इसकी पूरी प्लानिंग पहले से कर लें ताकि कम खर्च में ज्यादा आनंद उठाया जा सके।
5000 रुपये के बजट में बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन
ऋषिकेश
दिल्ली एनसीआर से बेहद करीब ऋषिकेश है। यह स्थान रोमांस और एडवेंचर का परफेक्ट कोम्बो है। यहां आप ट्रैकिंग, गंगा आरती, जंगल में कैंपिंग और शांत माहौल में पार्टनर संग सुकून से वक्त बिताने के लिए पहुंच सकते हैं। खर्च की बात करें तो दिल्ली एनसीआर से आपको ऋषिकेश के लिए बस या ट्रेन आसानी से मिल जाएगी। बस का किराया एक तरफ का 400 से 600 रुपये और ट्रेन का किराया स्लीपर क्लास का लगभग 250 रुपये होता है। वहां ठहरने के लिए कैंपिंग या गेस्ट हाउस बुक कर सकते हैं। प्रति व्यक्ति 500 से 900 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। 1000 रुपये में आपको होटल में अच्छा कमरा भी मिल जाएगा। खाने पर प्रतिदिन का 500 से 700 रुपये खर्च हो सकता है। दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो आपकी ट्रिप 2 से 4 हजार रुपये में हो जाएगी।
ऋषिकेश में नए साल की रात को बोनफायर, म्यूजिक औऱ कैंपिंग का लुत्फ जरूर उठाएं। यह परफेक्ट रोमांटिक वाइब देता है।
कसोल या तोष
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती घाटी पर कसोल और तोष स्थित हैं। इन दोनों जगहों को मिनी इजराइल कहा जा सकता है। यहां इजराइल जैसे लुभावने दृश्य बजट में देखने को मिलते हैं। यहां के कैफे, पहाड़, किफायती स्टे और शानदार वाइब्स पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वोल्वो बस से 900 से 1100 रुपये में कसोल पहुंच सकते हैं। ठहरने के लिए 600 से 1000 रुपये में आपको कमरा मिल जाएगा। खाने-पीने पर भी 400-500 रुपये प्रतिदिन का खर्च आ सकता है। लोकल कैफ़े में महंगा न खाएं; बल्कि लोकल ढाबों पर स्वाद और बचत दोनों का लुत्फ उठाएं।
नैनीताल या भीमताल
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल या भीमताल दिल्ली एनसीआर के पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय और किफायती है। यह नजदीक होने के साथ ही रोमांटिक डेस्टिनेशन है, जहां आप दो से तीन दिन की छुट्टी को मजेदार तरीके से एन्जाॅय कर सकते हैं। यहां आप लेक व्यू, बोटिंग, काॅफी हाउस और काॅटेज स्टे का लुत्फ उठाने जा सकते हैं। नैनीताल की यात्रा कर रहे हैं तो बस का किराया 400 से 600 रुपये, ट्रेन टिकट पर लगभग 200 से 500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यहां ठहरने के लिए होटल या होम स्टे में 600 से 900 रुपये व्यय हो सकते हैं। घूमने के लिए अधिकतर जगहें वाॅकिंग डिस्टेंस पर हैं, इसलिए स्थानीय परिवहन पर नाममात्र का खर्च हो सकता है। नैनीताल में लेक किनारे नए साल की शाम कम खर्च और ज्यादा रोमांस के साथ आपका बेस्ट मोमेंट बना देंगी।
जयपुर
संस्कृति, स्थानीय खानपान और बजट फ्रेंडली यात्रा का लुत्फ उठाना है तो जयपुर भी जा सकते हैं। यहां के ऐतिहासिक किलों को घूमने के साथ ही आप स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और खूबसूरत फोटोग्राफी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे। 300 से 500 रुपये में बस या ट्रेन आसानी से मिल जाएगी। होटल में कमरा 500 से 1000 रुपये में मिल जाता है। घूमने के लिए लोकल बस, आटो, कैब या मैट्रो सेवा उपलब्ध है। नए साल की रात जयपुर की लाइटिंग देखने लायक होती है। इसके अलावा, जल महल, आमेर का किला, हवा महल आदि के नजारे आपको उत्साहित कर देंगे।