सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Independence Day 2025 Five Fun Activities For Kids teach kids freedom meaning in Hindi

Independence Day 2025: बच्चों को आजादी का असली मतलब कैसे समझाएं? 15 अगस्त पर ये 5 एक्टिविटीज ट्राय करें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 14 Aug 2025 03:52 PM IST
सार

Independence Day 2025 Fun Activities For Kids: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के साथ कुछ खास एक्टिविटीज कर सकते हैं, जो उन्हें न केवल इतिहास सिखाएंगी बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देंगी।

विज्ञापन
Independence Day 2025 Five Fun Activities For Kids teach kids freedom meaning in Hindi
15 अगस्त पर बच्चों के लिए एक्टिविटीज - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Independence Day activities for kids: 15 अगस्त आने वाला है, जिसे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, यह जिम्मेदारी, त्याग और देशभक्ति की भावना है। लेकिन आज की डिजिटल पीढ़ी के लिए यह केवल तिरंगा बनाने या स्कूल फंक्शन में भाग लेने तक सीमित न रह जाए। जरूरी है कि बच्चे आजादी के महत्व को अनुभव करें। भारत में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के पर्व के महत्व के बारे में जानें। कैसे हमें आजादी मिली, कितने देशभक्तों और क्रांतिकारियों ने इस स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और एक देशभक्त होने के क्या मायने हैं, ये सब आज की पीढ़ी को पता होना चाहिए, ताकिवह एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के साथ कुछ खास एक्टिविटीज कर सकते हैं, जो उन्हें न केवल इतिहास सिखाएंगी बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देंगी।

Trending Videos


बच्चों को स्वतंत्रता का मतलब समझाने वाली 5 शानदार एक्टिविटीज


स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएं

इस दिन बच्चों को नेताजी, भगत सिंह, झांसी की रानी जैसे क्रांतिकारियों की भूमिका निभाने को कहें। उन्हें उनकी बातें, संघर्ष और सोच को पढ़ने और निभाने दें। इससे वह उस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में जानेंगे। उनके जीवन और देशप्रेम को समझेंगे और खेल-खेल में किसी देशभक्त क्रांतिकारी के जीवन की कहानी याद कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



देशभक्ति कार्टून या फिल्म देखें

आप बच्चों में देशप्रेम की भावना को जगाने के लिए उन्हें ऐसी फिल्म या कार्टून दिखा सकते हैं जो देशभक्ति की कहानी कहती हो या आजादी की जंग से जुड़ी हुई हो। आप बच्चे को 'चक दे इंडिया', 'रंग दे बसंती', 'गांधी' जैसी फिल्में या बच्चों के लिए बनाए गए एनिमेटेड फ्रीडम स्ट्रगल वीडियोज दिखा सकते हैं।


आजादी का पेड़ प्रोजेक्ट

पेपर कटआउट से एक पेड़ बनाएं और हर पत्ते पर एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम लिखें। बच्चे रोज एक पत्ता चुनकर उसके बारे में जानकारी साझा करें। इससे वह आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानेंगे और इस एक्टिविटी में उन्हें मजा भी आएगी।


तिरंगा बनाने और उसकी कहानी सुनाने की एक्टिविटी

घर पर DIY तिरंगा बनवाएं और बताएं कि इसके तीन रंगों का क्या मतलब होता है, अशोक चक्र क्यों है? राष्ट्रगान क्या है और क्यों गाया जाता है? 


पोस्टर मेकिंग या लेखन प्रतियोगिता

‘आजादी का क्या मतलब है मेरे लिए’ जैसे थीम पर पोस्टर मेकिंग या लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करें। काॅलोनी के बच्चों या परिवार के सभी बच्चों को इसमें शामिल करें। स्कूलों में भी यह कार्यक्रम किया जा सकता है। जिसमें बच्चे से पूछें कि वह आजादी को कैसे महसूस करता है, आजादी पढ़ने की, सोचने की, बोलने की। उन्हें अपनी सोच को पोस्टर या शब्दों में पेश करने को कहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed