{"_id":"6955fdbf21042465af04899e","slug":"new-year-2026-special-gift-ideas-give-these-gift-to-your-loved-ones-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: किसी की हाउसपार्टी में जाने का बन गया प्लान तो ये तोहफा ले जाएं","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
New Year 2026: किसी की हाउसपार्टी में जाने का बन गया प्लान तो ये तोहफा ले जाएं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार
New Year Gift For House Party: याद रखिए, हाउसपार्टी का गिफ्ट कीमत से नहीं, सोच से तौला जाता है। ऐन मौके पर लिया गया सादा तोहफा भी अगर दिल से दिया जाए, तो उसकी चमक अलग होती है।
नए साल पर तोहफा
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
New Year Gift For House Party: आज से नया साल शुरू हो चुका है। मोबाइल पर शुभकामनाओं की बाढ़ है और इसी बीच अचानक फोन आता है, 'आज शाम हाउसपार्टी है, आ रहे हो न?' अब पार्टी का प्लान तो बन गया, लेकिन दिमाग में एक ही सवाल घूमने लगता है, तोहफे में क्या ले जाएं?
Trending Videos
जब हम किसी के घर पर पार्टी के लिए जाते हैं तो खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। साथ में तोहफा ले जाना अच्छा इम्प्रेशन डालता है। लेकिन अचानक मिले इनविटेशन पर, कम समय में तोहफा सोचना और उसे ले जा पाना मुश्किल लगता है। समय कम है, ऑनलाइन ऑर्डर की गुंजाइश नहीं और बजट भी जेब के मुताबिक होना चाहिए। ऐसे में सही गिफ्ट चुनना मुश्किल नहीं, बस थोड़ी समझदारी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाउसपार्टी का गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो न ज्यादा पर्सनल हो, न बिल्कुल औपचारिक। तोहफा ऐसा हो, जो होस्ट के काम भी आए और जिसमें आपकी पसंद भी झलके। यहां हाउस पार्टी के गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं।
हाउस पार्टी के लिए गिफ्ट
मिठाई या चॉकलेट हैम्पर
अगर कुछ समझ न आए तो अच्छी क्वालिटी की मिठाई, ब्राउनी बॉक्स या चॉकलेट हैम्पर सबसे सुरक्षित विकल्प है। यह हर उम्र और हर परिवार के लिए सही रहता है।
केक या कपकेक
बेकरी से फ्रेश केक या थीम वाले कपकेक ऐन मौके पर मिल जाते हैं। यह गिफ्ट पार्टी के माहौल में तुरंत शामिल हो जाता है और होस्ट के साथ ही हर मेहमान को पसंद आता है।
सुगंधित कैंडल या डिफ्यूजर
अरोमा कैंडल, अगरबत्ती स्टैंड या छोटा डिफ्यूजर घर की सजावट में काम आता है और ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता।
इंडोर प्लांट
मनी प्लांट, सक्युलेंट या बांस का पौधा कम बजट में भी मिल जाता है और पॉजिटिव वाइब्स का संदेश देता है। नए साल की हाउसपार्टी में ये शुभ का प्रतीक बन सकता है।
वाइन न हो तो जूस या मॉकटेल किट
अगर शराब ले जाना ठीक न लगे तो प्रीमियम जूस, कोल्ड ड्रिंक मिक्सर या मॉकटेल सिरप भी बढ़िया विकल्प है।
किचन या होम एक्सेसरी
डिजाइनर सर्विंग ट्रे, कोस्टर सेट, स्नैक बाउल या कैंडल स्टैंड, ये गिफ्ट तुरंत काम आने वाले होते हैं।