सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Sardar Patel Jayanti 2025 Iron Man Of India Vallabhbhai Patel Interesting Facts In hindi

Sardar Patel Jayanti 2025: सरदार पटेल को क्यों कहा जाता है ‘देश का लौह पुरुष’? जयंती पर जानें 5 रोचक तथ्य

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 30 Oct 2025 12:44 PM IST
सार

Sardar Patel Interesting Facts: जानिए क्यों सरदार वल्लभभाई पटेल को कहा गया ‘भारत का लौह पुरुष’। पढ़ें उनके जीवन के रोचक तथ्य, उपलब्धियां और राष्ट्र निर्माण में योगदान।

विज्ञापन
Sardar Patel Jayanti 2025 Iron Man Of India Vallabhbhai Patel Interesting Facts In hindi
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sardar Patel Interesting Facts: भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था, तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न तलवार से, न जंग से, बल्कि अपनी अटल इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धिमत्ता से 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड बनाया। आजादी के बाद भारत की जो तस्वीर हम देखते हैं, एक मज़बूत, एकीकृत राष्ट्र, वो दरअसल पटेल के लौह-संकल्प का परिणाम है। यही कारण है कि उन्हें न केवल “भारत का लौह पुरुष” कहा गया, बल्कि वे आज भी राष्ट्र-निर्माण के सबसे प्रेरणादायक स्तंभों में से एक माने जाते हैं।



सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय

सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। बचपन से ही उनमें नेतृत्व और अनुशासन के गुण थे। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कानून की पढ़ाई की और बाद में एक सफल वकील बने। लेकिन महात्मा गांधी के राष्ट्रवादी आह्वान ने उनके जीवन की दिशा बदल दी। अहमदाबाद के किसान आंदोलन से शुरू हुई उनकी यात्रा ने उन्हें जल्द ही जननेता बना दिया। उन्होंने किसानों, मजदूरों और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और देश को दिखाया कि राजनीति का असली मतलब सेवा है, सत्ता नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


‘लौह पुरुष’ की उपाधि कैसे मिली?

आज़ादी के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी, 562 रियासतों को एक देश में जोड़ना। जहाँ कई रियासतें अलग देश बनने की जिद पर अड़ी थीं, वहीं पटेल ने अपनी रणनीतिक कुशलता और दृढ़ इच्छाशक्ति से “एक भारत” का सपना साकार किया। हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाना किसी युद्ध से कम नहीं था, लेकिन सरदार पटेल ने इसे बिना बड़े संघर्ष के संभव कर दिखाया। उनकी इसी लोहे जैसी इच्छाशक्ति और स्पष्ट निर्णय क्षमता ने उन्हें "Iron Man of India" की उपाधि दिलाई।

सरदार पटेल की कार्यशैली

सरदार पटेल का जीवन सरल था, परंतु विचार कठोर थे। वे न तो बड़े भाषणों में विश्वास रखते थे, न दिखावे में। उनका मानना था कि राष्ट्र निर्माण शब्दों से नहीं, कर्म से होता है। उनका प्रशासनिक कौशल इतना प्रभावी था कि गांधीजी ने उन्हें “भारत का बिस्मार्क” कहा।

सरदार पटेल के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य 

  • सरदार पटेल का पूरा नाम वल्लभभाई झावरभाई पटेल था।
  • उन्हें “सरदार” की उपाधि 1928 में बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद मिली।
  • वे भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने।
  • उन्होंने भारतीय सिविल सर्विस (ICS) को “Indian Administrative Service (IAS)” के रूप में नया रूप दिया।
  • 2018 में उनके सम्मान में बनी Statue of Unity दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है, जिसकी माप 182 मीटर है।


सरदार पटेल से आज की पीढ़ी को क्या सीखना चाहिए?

आज के युग में जहाँ विभाजन और स्वार्थ की राजनीति हावी है, वहीं सरदार पटेल हमें याद दिलाते हैं कि एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ही सच्ची देशभक्ति है। उनका जीवन इस बात का साक्ष्य है कि मजबूत राष्ट्र का निर्माण किसी एक नेता से नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति वाले नागरिकों से होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed