{"_id":"6902e5f351740e2c62055886","slug":"lauki-kofta-recipe-in-hindi-lauki-kofta-kaise-banaye-2025-10-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lauki Kofta Recipe: कोफ्ते हो जाते हैं टाइट तो बनाते समय ये बातें ध्यान रखें, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट का स्वाद","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Lauki Kofta Recipe: कोफ्ते हो जाते हैं टाइट तो बनाते समय ये बातें ध्यान रखें, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट का स्वाद
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:43 AM IST
सार
Lauki Kofta Recipe: शायद ही कोई ऐसी व्यक्ति होगा, जिसे कोफ्ते की सब्जी खाना पसंद न हो। पर, कई बार कोफ्ते काफी टाइट बनते है। ऐसे में मुलायम कोफ्ते बनाने के लिए यहां आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
कोफ्ते हो जाते हैं टाइट तो बनाते समय ये बातें ध्यान रखें
- फोटो : instagram
Lauki Kofta Recipe: कोफ्ते की सब्जी भारतीय घरों में बेहद पसंद की जाने वाली डिश है, चाहे वो आलू, लौकी, पनीर या मिक्स वेज कोफ्ते हों। इसकी सुगंध और मसालेदार ग्रेवी हर खाने को खास बना देती है। लेकिन कई बार लोग शिकायत करते हैं कि उनके कोफ्ते टाइट या सख्त बन जाते हैं, जिससे स्वाद और टेक्सचर दोनों बिगड़ जाते हैं।
सब्जी को पूरी तरह न निचोड़ें
- फोटो : instagram
सब्जी को पूरी तरह न निचोड़ें
अगर आप लौकी या आलू के कोफ्ते बना रहे हैं तो इसके लिए आप भी इन्हें कद्दूकस करके निचोड़ते होंगे। सब्जी को निचोड़ते समय आपको बस ध्यान रखना है कि कहीं आप इसका पूरा पानी न निचोड़ दें। जब सब्जी का पानी पूरी तरह सूख जाता है तो कोफ्ते ड्राई हो जाते हैं।
अगर आप लौकी या आलू के कोफ्ते बना रहे हैं तो इसके लिए आप भी इन्हें कद्दूकस करके निचोड़ते होंगे। सब्जी को निचोड़ते समय आपको बस ध्यान रखना है कि कहीं आप इसका पूरा पानी न निचोड़ दें। जब सब्जी का पानी पूरी तरह सूख जाता है तो कोफ्ते ड्राई हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेसन का इस्तेमाल सही से करें
- फोटो : instagram
बेसन का इस्तेमाल सही से करें
अक्सर लोग कोफ्ते बनाते समय बेसन एकसाथ ही मिक्स कर देते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कोफ्ते का मिश्रण तैयार करते समय बेसन को थोड़ा-थोड़ा डालकर मिक्स करें। इससे भी कोफ्ते का मिश्रण टाइट नहीं होगा।
अक्सर लोग कोफ्ते बनाते समय बेसन एकसाथ ही मिक्स कर देते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कोफ्ते का मिश्रण तैयार करते समय बेसन को थोड़ा-थोड़ा डालकर मिक्स करें। इससे भी कोफ्ते का मिश्रण टाइट नहीं होगा।
सही से करें बाइंड
- फोटो : instagram
सही से करें बाइंड
कोफ्ते के मिश्रण को गलती से भी टाइट हाथों से मिक्स न करें। अगर आप टाइट हाथों से कोफ्ते का मिश्रण मिक्स करेंगे तो भी आपके कोफ्ते टाइट हो जाएंगे। इसलिए कोफ्ते के मिश्रण को ज़्यादा न मथें। हल्के हाथ से मिश्रण तैयार करके कोफ्ते बना लें।
कोफ्ते के मिश्रण को गलती से भी टाइट हाथों से मिक्स न करें। अगर आप टाइट हाथों से कोफ्ते का मिश्रण मिक्स करेंगे तो भी आपके कोफ्ते टाइट हो जाएंगे। इसलिए कोफ्ते के मिश्रण को ज़्यादा न मथें। हल्के हाथ से मिश्रण तैयार करके कोफ्ते बना लें।
विज्ञापन
तलने से पहले करें ये काम
- फोटो : instagram
तलने से पहले करें ये काम
कोफ्ते को तैयार करने के बाद इसे डायरेक्ट कभी भी तेल में नहीं डासें। इससे ये फट भी सकते हैं। इसकी बजाय कोफ्ते को 10 मिनट फ्रिज में रखकर फिर फ्राई करें, इससे शेप बना रहेगा। इससे से बाहर से क्रिस्पी भी बनेंगे।
कोफ्ते को तैयार करने के बाद इसे डायरेक्ट कभी भी तेल में नहीं डासें। इससे ये फट भी सकते हैं। इसकी बजाय कोफ्ते को 10 मिनट फ्रिज में रखकर फिर फ्राई करें, इससे शेप बना रहेगा। इससे से बाहर से क्रिस्पी भी बनेंगे।