सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Low Maintenance Friendship Meaning and Importance In Hindi

Friendship Tips: लो मेंटेनेंस यारी क्या है? जिसमें बिना बातों के भी सच्ची दोस्ती कायम रहती है

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 29 Oct 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Low Maintenance Relationship : दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन कॅरिअर की ओर बढ़ते कदमों के बीच इसे निभाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन ‘लो मेंटेनेंस यारी’ इसमें आपकी मदद कर सकती है।

Low Maintenance Friendship Meaning and Importance In Hindi
लो मेंटेनेंस यारी क्या है - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंचन चौहान



Low Maintenance Relationship : एक ही शहर में साथ रहने और अपनी जिंदगी के हर पहलू को साझा करने के बाद जब दो दोस्त करियर बनाने के लिए अलग-अलग रास्ते पर निकल पड़ते हैं तो सबसे पहली शिकायत सामने आती है कि ‘तू तो फोन तक नहीं करती’ और ‘तेरे पास मेरे अलावा हर चीज के लिए समय है’। ऐसे में आपको जरूरत है- ‘लो मेंटेनेंस यारी’ की।

क्या है यह दोस्ती

आज के व्यस्त जीवन में ‘लो मेंटेनेंस यारी’ एक सुकून देने वाला रिश्ता है। इसमें रोज बात करना जरूरी नहीं, फिर भी जुड़ाव बना रहता है। ऐसे दोस्त बिना शिकायत के दोस्ती निभाते हैं और जरूरत पड़ने पर सबसे पहले साथ खड़े होते हैं। इस दोस्ती में न कोई दबाव होता है, न जरूरत से ज्यादा सफाई देने की मजबूरी। यह रिश्ता भरोसे, समझदारी और व्यक्तिगत स्पेस पर टिका होता है, जो समय के साथ बिना ज्यादा प्रयास के गहराता जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्यों है जरूरी?

सोशल मीडिया और व्यस्त जीवन ने रिश्तों में अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं। हर फोटो में टैग, हर बात पर अपडेट, हर मौके पर कॉल। मगर हर समय उपलब्ध होना संभव नहीं हो सकता। इसलिए ‘लो मेंटेनेंस यारी’ आपको सिखाती है कि हर रिश्ते का ओवरकनेक्टेड होना जरूरी नहीं। सच्चे दोस्त वे नहीं होते, जो हमेशा पास हों, बल्कि वे होते हैं, जो हमेशा अपने हों। यह दोस्ती मानसिक शांति देती है, क्योंकि इसमें कोई अपराधबोध नहीं होता कि आप व्यस्त हैं। यह यारी सुकून वाली है।

कोई औपचारिकता नहीं

‘लो मेंटेनेंस यारी’ की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि इसमें कोई औपचारिकता नहीं होती। इसमें बातचीत का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता, बस रफ्तार बदलती रहती है। इन दोस्तों से जब बात होती है तो मन हल्का हो जाता है, चाहे महीनों बाद हो। वे आपको जज नहीं करते, बस सुनते हैं, समझते हैं और समझाते हैं। इस रिश्ते की नींव ‘स्पेस’ पर टिकी होती है, यानी एक-दूसरे की निजता और सीमाओं के सम्मान पर।

जैसी हैं, वैसी स्वीकार

यह रिश्ता बिना किसी दबाव के चलता है, इसलिए तनावमुक्त होता है। इस दोस्ती में होने पर आपको कोई दबाव महसूस नहीं होता, क्योंकि इस तरह की दोस्ती में आप जैसी हैं, वैसी ही स्वीकार की जाती हैं। खुद बने रहने की आजादी और एक-दूसरे के स्पेस का सम्मान इस रिश्ते को खास बनाते हैं। यही कारण है कि ऐसी यारियां समय के साथ और मजबूत होती हैं।

कैसे बनेगी यह यारी?

लो मेंटेनेंस यारी बनाने के लिए सबसे पहले दोस्तों को आपसी भरोसे और समझदारी को मजबूत करना जरूरी है। हर बात पर प्रतिक्रिया देने के बजाय सामने वाले को स्पेस दें और जरूरत के समय साथ खड़ी रहें। छोटी-छोटी बातों पर नाराज न हों और अपेक्षाएं कम रखें। समय-समय पर एक मैसेज, कॉल या मीम से जुड़ाव बनाए रखें। दिखावा न करें, बल्कि सच्चे दिल से रिश्ता निभाएं। ऐसी दोस्ती में आराम, अपनापन और स्थिरता होती है, जो इसे लंबे समय तक टिकाए रखती है।

यह रिश्ता अमूल्य है

रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. रचना खन्ना सिंह कहती हैं, आज की भागती जिंदगी में ‘लो मेंटेनेंस यारी’ आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। यह वो बंधन है, जो रोजाना बातचीत, नियमित मुलाकातों या लगातार अपडेट की मांग नहीं करता। इसमें एक अनकही समझ होती है, कोई अपराधबोध नहीं, कोई दबाव नहीं। बस विश्वास, दूरी और आपसी सम्मान। यह दोस्त आपकी चुप्पी पर सवाल नहीं उठाती, बल्कि हर उस परिस्थिति में आपके साथ होती है, जब आपको वाकई जरूरत होती है। आप बिना किसी स्पष्टीकरण या असहजता के वहीं से भी शुरू कर सकती हैं, जहां आपने छोड़ा था। यह शांत और जमीन से जुड़ा रिश्ता है। इस शोरगुल भरी दुनिया में ऐसा शांतिपूर्ण रिश्ता अमूल्य है। इसलिए इसे थामे रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed