सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Solar Eclipse 2025 Effects on Pregnant Ladies Surya Grahan Precaution Pregnant Lady Kya Kare in Hindi

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण में रखें इन बातों का ध्यान, जानिए गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या नहीं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 29 Mar 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, हालांकि वैज्ञानिक आधार पर ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि ग्रहण का शिशु पर बुरा असर पड़ता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। 

Solar Eclipse 2025 Effects on Pregnant Ladies Surya Grahan Precaution Pregnant Lady Kya Kare in Hindi
ग्रहण के दौरान गर्भवती के लिए नियम - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Surya Grahan Me Pregnant Lady Kya Kare 2025: इस साल की पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है। ग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा।

loader
Trending Videos

खगोल विज्ञान के मुताबिक, जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाता है तो चांद के पीछे सूर्य का बिंब कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है। सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, हालांकि वैज्ञानिक आधार पर ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि ग्रहण का शिशु पर बुरा असर पड़ता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन





सूर्य ग्रहण के लिए वैज्ञानिक आधार

सूर्य ग्रहण का गर्भवती महिला या शिशु पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है,  इसका विज्ञान में कोई ठोस प्रमाण नहीं है। हालांकि सूर्य ग्रहण के दौरान, खासकर अगर ग्रहण भारत में दिख रहा है तो गर्भवती को सीधे धूप में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है।

Eid 2025: पहनती हैं हिजाब तो ईद पर सबा खालिद इब्राहिम की तरह हों तैयार, उनके लुक्स होते हैं सबसे बेस्ट


सूर्य ग्रहण के लिए धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के सूतक काल से लेकर ग्रहण की समाप्ति तक वातावरण में नकारात्मकता बढ़ जाती है जिसका विपरीत असर होने वाली संतान पर पड़ सकता  है।  इसलिए कुछ विशेष नियमों के पालन की आवश्यकता होती है।

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को घर के अंदर ही रहना चाहिए।
  • गर्भवती को भोजन बनाना और खाने से बचना चाहिए।
  • ग्रहण में चाकू, कैंची जैसी कोई धारदार वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • इस दौरान सुई-धागे से संबंधित सिलाई-कढ़ाई के काम से बचना चाहिए।
  • ग्रहण में सोने से भी बचने की सलाह दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed