सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   International Mountain Day Special 2025 best mountain destinations to visit in India under ₹ 5,000

Mountain Day 2025: बजट में पहाड़ देखने कहां जाएं? पर्वत दिवस पर इन सस्ते स्थलों की करें सैर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 11 Dec 2025 10:29 AM IST
सार

best mountain destinations: आज पर्वत दिवस है। इस मौके पर सस्ती पर्वतीय यात्रा के लिए भारत के ये पहाड़ बेहतरीन विकल्प हैं। पर्यटक इन पर्वतीय स्थलों की सैर सिर्फ 5000 रुपये में आसानी से कर सकते हैं।

विज्ञापन
International Mountain Day Special 2025 best mountain destinations to visit in India under ₹ 5,000
सस्ती पर्वतीय यात्राएं - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

International Mountain Day 2025: पहाड़ हमेशा बुलाते हैं, कभी शांत माहौल में शुद्ध हवा लेने के लिए तो कभी खुद को खोजने के लिए। इस साल अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर दुनिया प्रकृति को सलाम कर रही है। वहीं भारत के पर्वत भी आपको बुला रहे हैं। हालांकि अगर आप सोचते हैं कि इन पर्वतीय यात्राओं से आपकी जेब पर असर पड़ेगा तो हकीकत जान लें।

Trending Videos


सच यह है कि पहाड़ों की यात्रा महंगी नहीं होती, अगर समझदारी के साथ की जाए। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप मात्र 5,000 रुपये से भी कम बजट में दो से तीन दिन घूम सकते हैं, वो भी बेहतरीन नज़ारों, सुकून भरी हवा और पारंपरिक लोक स्वाद के साथ। यहां देश के 5 बजट-फ्रेंडली पर्वतीय स्थान दिए जा रहे हैं, जहां आपका दिल भी भरेगा और जेब भी नहीं कटेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मात्र पांच हजार में भारत की पर्वतीय यात्राएं 

मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश 

अगर आप शांत माहौल, खूबसूरत कैफे और देवदार के पेड़ों के बीच से झांकती प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज की यात्रा करें। धर्मशाला से ऊपर बसा मैक्लोडगंज हर उस यात्री की मंजिल है जो शांति और सुहानी ठंड चाहता है। तिब्बती संस्कृति, खूबसूरत झरने, त्रिउंड की ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं, वो भी कम बजट में। कम पैसों में यात्रा के लिए आप बस या शेयर टैक्सी से सफर करें, जिसका किराया लगभग 1200 से 1500 रुपये हो सकता है। यहां ठहरने के लिए गेस्ट हाउस या होम स्टे चुने, जहां एक दिन ठहरने के लिए 500 से 800 रुपये तक खर्च होंगे। लगभग 500 से 600 रुपये प्रतिदिन खानपान में व्यय हो सकता है। स्थानीय स्थलों की सैर या घूमने फिरने में 300 से 500 रुपये प्रतिदिन खर्च आ सकता है। कुल अनुमानित खर्च लगभग 4000 से 5000 रुपये के मध्य आ सकता है। 


मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, जिसकी यात्रा बेहद कम बजट में ससंभव है। यह दिल्ली एनसीआर से सबसे आसान और सस्ती पहाड़ी यात्रा है। अगर आप ट्रेन या बस के सही समय को पकड़ लें तो मसूरी बेहद किफायती साबित होती है। यहां गन हिल, कैम्प्टी फाॅल्स, कंपनी गार्डन, कैमेल बैक रोड आदि सब फ्री या बहुत कम खर्च में घूम सकते हैं। मसूरी की यात्रा आसानी से 3000 से 5000 रुपये में की जा सकती है। 


दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल 

सर्दियों की सुनहरी सुबह में टाइगर हिस से सूर्योदय का नजारा मन मोह लेने वाला होता है। यहां बादलों की चादर के बीच चाय के बागानों की सैर करना फुल पैसा वसूल आनंद देता है। शेयरिंग टैक्सी, स्थानीय ढाबे और बजट होटल इसे पर्यटकों के लिए सस्ता बना देते हैं। किफायती यात्रा के लिए सिलिगुड़ी या एनजेपी से शेयर्ड जीप लें, जिसका किराया 250 से 300 रुपये हो सकता है। 


कुर्ग, कर्नाटक

5000 हजार में अगर स्काॅटलैंड से नजारों का लुत्फ उठाना है तो कर्नाटक स्थित कुर्ग की सैर करें। कुर्ग को दक्षिण भारत का स्काॅटलैंड कहा जाता है। कॉफी की खुशबू, बारिश में भीगी मिट्टी और घाटियों के दृश्य कूर्ग को बेहद खूबसूरत बनाते हैं और आप इसे लो-बजट में भी जी सकते हैं। यहां बसों से पहुंचना सस्ता, किफायती होमस्टे बजट यात्रा का अनुभव दे सकते हैं।


पचमढ़ी, मध्य प्रदेश 

पर्वत दिवस पर सस्ते में पहाड़ी नजारे चाहिए तो मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल स्टेशन की सैर पर जाएं। यहां कम भीड़, कम खर्च और ज्यादा सुंदरता का अनुभव मिलता है। पचमढ़ी उन यात्रियों का पसंदीदा है जिन्हें शांत जगह चाहिए। यहां के झरने, व्यूपॉइंट, पांडव गुफाएं समेत ज्यादातर स्थान बजट-फ्रेंडली हैं। आप 4000 से 4800 रुपये में आसानी से पचमढ़ी की सहज और सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed