सब्सक्राइब करें

Pre-Marriage Breakup: स्मृति-पलाश केस अकेला नहीं! जानिए क्यों कपल शादी से तुरंत पहले तोड़ रहे रिश्ता

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 12 Dec 2025 10:23 AM IST
सार

Pre-Marriage Breakup : शादी की तारीख तय हो जाने, कार्ड छप जाने या सारी तैयारियां हो जाने के बाद कपल लास्ट मिनट पर अपना रिश्ता खत्म करने लगे हैं। इस तरह की प्री मैरिज ब्रेकअप का ट्रेंड पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। इसका कारण क्या है।

विज्ञापन
Pre-Marriage Breakup In India Why Couple Broke Off At Last Minute Of Wedding in India
शादी से तुरंत पहले क्यों टूट रहे रिश्ते? - फोटो : palash_muchhal@instagram

Pre Marriage Breakup: शादी भारत में सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो खानदानों का मेल मानी जाती है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एक सच्चाई तेजी से उभरकर सामने आई है। शादी से ऐन वक्त पहले रिश्ते टूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से पहले वाली रस्में, हल्दी-महंदी और संगीत तक हो गया था लेकिन किसी कारण शादी रोक दी गई। ये कोई पहला मामला नही है, इसके पहले 1994 में सलमान खान और अभिनेत्री संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन ऐन मौके पर उनकी शादी टूट गई। 



हालांकि अब ये मामले तेजी से बढ़े हैं, इसका सबूत है इंदौर का चौका देने वाला आंकड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर में सिर्फ 40 दिनों में 150 से ज्यादा लास्ट मिनट ब्रेकअप दर्ज किए गए। कई कपल्स ने शादी की पूरी तैयारी होने के बाद एक दूसरे से रिश्ता तोड़ शादी के बंधन में बंधने से इनकार कर दिया। 

आज के युवा रिश्ते को निभाने से पहले समझने पर जोर देते हैं। वे शादी को "लाइफ-लॉन्ग कमिटमेंट" मानते हैं पर वही कमिटमेंट तब हट जाता है, जब उन्हें लगता है कि रिश्ता उनकी मानसिक, आर्थिक या भावनात्मक ज़रूरतों से मेल नहीं खा रहा। सवाल है कि आखिर प्री–मैरेज ब्रेकअप होता क्या है? और इसकी वजहें इतनी तेज़ी से क्यों बढ़ रही हैं?

Trending Videos
Pre-Marriage Breakup In India Why Couple Broke Off At Last Minute Of Wedding in India
Wedding Broke - फोटो : Adobe

प्री-मैरेज ब्रेकअप क्या होता है?

जब शादी की तारीख तय हो चुकी हो, कार्ड छप चुके हों, तैयारियां पूरी रफ्तार में हों और तभी जोड़ा शादी से पीछे हट जाए, इसे प्री-मैरेज ब्रेकअप कहा जाता है। यह ब्रेकअप सिर्फ दो लोगों का फैसला नहीं होता, बल्कि यह परिवार, समाज और आर्थिक दबावों से भी प्रभावित होता है।


40 दिनों में 150 टूटे रिश्ते

इंदौर के काउंसलिंग सेंटरों और फैमिली कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, सिर्फ 40 दिनों में 150 से ज़्यादा शादियां ऐनमौके पर टूट गईं। इसका मतलब है कि हर रोज तीन से चार शादियां कैंसिल हो रही हैं। इसके कारणों में मानसिक असंगति, परिवार की दखलअंदाजी, दहेज की मांग और सोशल मीडिया से बढ़ी अपेक्षाएं शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Pre-Marriage Breakup In India Why Couple Broke Off At Last Minute Of Wedding in India
क्या है शादी से पहले रिश्ता टूटने की वजह - फोटो : Pexel

लास्ट-मिनट ब्रेकअप की प्रमुख वजहें

कम्पैटिबिलिटी न मिलने का देर से अहसास

कई बार रिश्ता ऐसे ही आगे बढ़ता है, लेकिन शादी नजदीक आते ही असल स्वभाव सामने आने लगता है। जैसे, ईगो क्लैश, जीवनशैली में बड़ा अंतर, धार्मिक व सांस्कृतिक मतभेद। जब लगता है कि आगे चलकर रिश्ता टूट ही जाएगा, तब लोग शुरुआत में ही पीछे हट जाते हैं।

आर्थिक और करियर से जुड़ी चिंताएं

आज के युवाओं की प्राथमिकता करियर है। जब उन्हें लगता है कि शादी उनकी आज़ादी या काम को सीमित कर देगी—वे कमिटमेंट को रोक देते हैं।

परिवारों की दखलअंदाजी

घरेलू अपेक्षाएँ, कंट्रोलिंग व्यवहार, दहेज की मांग, ये तीनों शादियां टूटने की सबसे बड़ी वजहें बनी हैं। इंदौर में पिछले मामलों में 22% ब्रेकअप दहेज विवादों की वजह से हुए।

सोशल मीडिया और अवास्तविक तुलना

इंस्टाग्राम की "परफेक्ट कपल लाइफ" देखकर अब रियल रिश्ते लोगों को कमतर लगते हैं। असली और नकली में फर्क न कर पाना भी ब्रेकअप की ओर धकेलता है।

भरोसे का टूटना

चैट हिस्ट्री, फेक अकाउंट, पुरानी रिलेशनशिप की जानकारी, इन सबने होने वाले दूल्हा-दुल्हन के बीच अविश्वास को बढ़ाया है।

Pre-Marriage Breakup In India Why Couple Broke Off At Last Minute Of Wedding in India
शादी से पहले रिश्ता टूटने के फायदे और नुकसान - फोटो : iStock

शादी से पहले रिश्ता टूटने के फायदे

सच्चाई यह है कि शादी से पहले रिश्ता टूट जाना कभी-कभी जीवन का सबसे समझदार फैसला होता है।

  • जिंदगी भर की कड़वाहट से बेहतर शुरुआत में इनकार कर दें। एक गलत शादी जीवन को नर्क बना सकती है। लास्ट मिनट पीछे हटना कम दर्दनाक है।
  • मानसिक शांति के लिए यह जरूरी है। यदि आपको लगता है कि रिश्ता मानसिक तनाव देगा, तो शादी रोकना हिम्मत है, गलती नहीं।
  • इससे भविष्य में बेहतर साथी की खोज का मौका मिलता है। अपनी जरूरतों और सीमाओं का ज्ञान बढ़ जाता है।



लास्ट मिनट ब्रेकअप के नुकसान

  • इस तरह से शादी टूटने से सामाजिक शर्मिंदगी और पारिवारिक तनाव झेलना पड़ सकता है। समाज इसे अब भी "कलंक" की तरह देखता है। परिवार आर्थिक और भावनात्मक दबाव झेलता है।
  • इससे आर्थिक नुकसान भी होता है। कई बार हॉल बुकिंग, केटरिंग, कपड़े, गहने आ जाते हैं। लास्ट-मिनट कैंसिलेशन भारी आर्थिक नुकसान देता है।
  • भावनात्मक चोट और आत्मसम्मान पर असर पड़ता है। दूल्हा या दुल्हन दोनों में से कोई भी खुद को दोषी महसूस कर सकता है। यह एक गहरा घाव छोड़ता है।
विज्ञापन
Pre-Marriage Breakup In India Why Couple Broke Off At Last Minute Of Wedding in India
शादी का फैसला लेने से पहले कपल को क्या करना चाहिए - फोटो : istock

कपल को क्या करना चाहिए?

  • रिश्ते को शादी से पहले अच्छे से परखें।
  • काउंसलिंग लें।
  • परिवार के दबाव में निर्णय न लें।
  • आर्थिक और करियर की प्राथमिकताओं पर खुलकर बात करें।
  • अपने रेड फ्लैग्स पहचानें।
     
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed