प्यार कभी अचानक नहीं टूटता, वह बस चुपचाप दूरी बना लेता है। लेकिन अगर समय पर सही शब्द कह दिए जाएं तो, दिलों में खोए हुए अहसास वापस आ सकते हैं। अक्सर पुरुष प्रेम कम होने पर नहीं, बल्कि महत्व कम महसूस होने पर दूरी बना लेते हैं। जो शख्स आपसे कभी बहुत प्रेम किया करता था, वह अब चुपचाप आपसे दूर जा रहा होता है। वजह कुछ भी हो सकती है लेकिन अपना खोया हुआ प्यार वापस पाने और जीवन में उसी पुरुश की वापसी के लिए आप क्या कर सकती हैं, ये महत्वपूर्ण है।
Love Texts: प्यार वापस चाहिए? पुरुष को आपके पास आने के लिए मजबूर कर देंगे ये 5 मैसेज
Relationship Tips : अगर रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रह गई हो और आपका साथी आपसे दूर जा रहा है तो उसे कुछ संदेशों के जरिए वापस अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। कुछ संदेश उन्हें उनके भूले हुए प्यार और कनेक्शन की याद दिलाएंगे।
"मुझे हमारी वो बातें याद आती हैं, जब सबकुछ ठीक हुआ करता था"
जब आपका पार्टनर आपसे दूर दूर रहने लगे, लेकिन रिश्ता खत्म नहीं हुआ हो तो ये मैसेज भेजें। इस तरह के संदेश में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। बस नरमी से ये कहने का प्रयास है कि अब पहले जैसी बात नहीं रही। सही तरीके से कही गई ये बात तुम बदल रहे हो, न तो उन पर दबाव डालेगी और न ही तकरार की स्थिति पैदा करेगी। इसका असर ये होगा कि आपका पार्टनर तुरंत उन पलों पर लौट जाएगा, जब वह आपके साथ सहज,खुश और जुड़ा हुआ महसूस करता था। हो सकता है कि उन्हीं यादों को महसूस करके वह फिर से खुद आपके पास लौट आए।
"मुझे तुम तब ज्यादा अच्छे लगते हो, जब तुम जैसे हो, वैसा बर्ताव करते हो"
जब आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा फार्मल हो जाए, या इम्प्रेसिव बनने की कोशिश करने लगे तो ऐसा संदेश भेज सकते हैं। ये संदेश बताता है कि आपको परफेक्शन नहीं, कनेक्शन चाहिए। इसका असर होगा कि वह अपने उसी असली, बिना दिखावे वाले रूप को याद करेंगे, जो वह पहले किया करते थे। ऐसे में वह आपके सामने दिखावा नहीं, अपने इमानदार रूप में फिर से नजर आ सकते हैं।
"हर छोटे-बड़े प्रयास जो तुमने मेरे लिए किए, मुझे सब याद हैं, मैंने कभी उन्हें अनदेखा नहीं किया।"
कपल्स एक दूसरे के लिए छोटी छोटी कई ऐसी चीजें या काम करते हैं, जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में एफेर्ट डालती हैं। लेकिन वक्त के साथ ये प्रयास कम होने लगता है। जब आपको लगे कि अब आपके पार्टनर ने रिश्ते में प्रयास करना कम कर दिया है तो उन्हें उनका इतिहास याद कराएं। पुरुषों में एक गहरी भावनात्मक डोर होती है, इस संदेश से उन्हें मूल्यवान महसूस कराएं। आपके इस संदेश से उन्हें महसूस होगा कि उनके प्रयासों को आपने अनदेखा नहीं किया, बल्कि सराहा।
“शायद तुम्हें पता भी नहीं, तुमने हमेशा मुझे एक अजीब सी सुरक्षा दी है।”
जब आपका रिश्ता भावनात्मक रूप से ठंडा पड़ जाए, तब ये संदेश भेजें। हर पुरुष के भीतर अपनी पार्टनर की सुरक्षा को लेकर छुपा बर्ताव होता है। वह उस रूप से जुड़ता है जिसमें वह आपका ख्याल रखता था, आपको सुरक्षा महसूस कराता था।