{"_id":"693a5c9b3f1aec89b60c1a9b","slug":"how-to-make-pizza-without-oven-at-home-bina-oven-ke-pizza-kaise-banayein-disprj-2025-12-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pizza Without Oven Recipe: बिना ओवन के क्रिस्पी और चीजी पिज्जा कैसे बनाएं ?","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Pizza Without Oven Recipe: बिना ओवन के क्रिस्पी और चीजी पिज्जा कैसे बनाएं ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 11 Dec 2025 02:16 PM IST
सार
How To Make Pizza Without Oven At Home: अगर आपके घर पर ओवन नहीं है तो परेशान न हों। आप बिना ओवन के भी पिज्जा तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको इसकी आसान विधि बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
बिना ओवन के पिज्जा बनाना है बेहद आसान
- फोटो : instagram
How To Make Pizza Without Oven At Home: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे पिज्जा खाने में पसंद न हो। बाजार में आपको पिज्जा काफी आसानी से मिल जाता है, पर ये काफी अनहेल्दी माना जाता है। तो अगर आपका पिज्जा खाने का मन हो और घर पर ओवन न हो, तो ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब पिज्जा बन पाना मुश्किल है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
Trending Videos
बिना ओवन के पिज्जा बनाने का सामान
- फोटो : instagram
बिना ओवन के पिज्जा बनाने का सामान
- पिज्जा बेस
- टोमैटो सॉस
- शिमला मिर्च
- प्याज, कॉर्न
- चीज
- नमक
- काली मिर्च
- ओरेगानो
- चिली फ्लेक्स
- थोड़ा तेल
विज्ञापन
विज्ञापन
बनाने का तरीका
- फोटो : AI
बनाने का तरीका
बिना ओवन के पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले मोटी तली वाली कड़ाही या तवे को मध्यम आंच पर 2–3 मिनट हल्का गर्म करें और तवे पर थोड़ा मक्खन लगाएं ताकि पिज्जा बेस चिपके नहीं।
बिना ओवन के पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले मोटी तली वाली कड़ाही या तवे को मध्यम आंच पर 2–3 मिनट हल्का गर्म करें और तवे पर थोड़ा मक्खन लगाएं ताकि पिज्जा बेस चिपके नहीं।
बनाने का तरीका
- फोटो : instagram
अब पिज्जा बेस को तवे पर रखें और इसके ऊपर 2–3 चम्मच टोमैटो सॉस फैलाएं। पिज्जा सॉस को बेस की हर तरफ बराबर फैलाना जरूरी है ताकि पिज्जा का हर हिस्सा स्वाद से भरपूर हो।
विज्ञापन
बनाने का तरीका
- फोटो : instagram
इसके बाद कटी हुई सब्ज़ियां जैसे शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और कॉर्न डालें और ऊपर से नमक, काली मिर्च, ओरेगानो और लाल मिर्च फ्लेक्स छिड़कें। इसके बाद कद्दूकस किया हुआ चीज सब्ज़ियों के ऊपर डालें।