सब्सक्राइब करें

UTI: किन गलतियों की वजह से यूटीआई का जोखिम बढ़ जाता है? जान लें इससे बचाव के उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 11 Dec 2025 04:15 PM IST
सार

UTI Prevention Tips: यूटीआई एक गंभीर समस्या है, जो महिलाओं में अधिक देखने को मिलता है। यूटीआई होने की कई वजहें होती हैं, जिनमें एक प्रमुख कारण हमारी दिनचर्या की कुछ गलत आदतें होती हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Common Mistakes that increase UTI Risk Check Urinary Tract infection symptoms causes prevention tips
यूटीआई - फोटो : Adobe Stock
UTI Common Mistakes: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यूटीआई बेहद पीड़ादायक संक्रमण है जो मूत्रमार्ग के किसी भी हिस्से किडनी, मूत्राशय या मूत्रमार्ग को प्रभावित कर सकता है। यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक आम है, जिसका मुख्य कारण शारीरिक संरचना है। आंकड़ों के अनुसार हर 10 में से लगभग 6 महिलाओं को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार यूटीआई होता है, जबकि पुरुषों में यह दर 10 में से सिर्फ 1 होती है।


अधिकतर मामलों में यह संक्रमण हमारी रोजमर्रा की गलतियों या लापरवाही का नतीजा होता है। यूटीआई का जोखिम बढ़ाने वाली सबसे बड़ी गलती है पेशाब को लंबे समय तक रोके रखना है। इस संक्रमण के प्रमुख लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन और दर्द शामिल हैं। इन सामान्य गलतियों को पहचानना और उनसे बचना ही यूटीआई से बचाव की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है।
 
Trending Videos
Common Mistakes that increase UTI Risk Check Urinary Tract infection symptoms causes prevention tips
यूटीआई - फोटो : Adobe Stock
अपर्याप्त पानी पीना और पेशाब रोकना
पानी कम पीना यूटीआई के जोखिम को तेजी से बढ़ाता है। जब आप पर्याप्त पानी पीते हैं, तो मूत्रमार्ग से बैक्टीरिया लगातार बाहर निकलते रहते हैं। पेशाब को लंबे समय तक रोके रखना इस संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है। ऐसा करने से मूत्राशय में बैक्टीरिया पनपते हैं और संक्रमण शुरू कर देते हैं। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि प्यास न लगने पर भी एक नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें।

ये भी पढ़ें- Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य की सच्चाई, हर मिनट दो लोग मदद मांग रहे हैं; क्या खतरे की घंटी?
विज्ञापन
विज्ञापन
Common Mistakes that increase UTI Risk Check Urinary Tract infection symptoms causes prevention tips
यूटीआई - फोटो : Adobe Stock

महिलाओं में यूटीआई के कारण
महिलाओं में यूटीआई का एक प्रमुख कारण है शौच के बाद सफाई की गलत दिशा। विशेषज्ञ हमेशा आगे से पीछे की ओर सफाई करने की सलाह देते हैं, ताकि गुदा क्षेत्र के बैक्टीरिया मूत्रमार्ग में न पहुंचें। इसके अलावा टाइट-फिटिंग अंडरगारमेंट्स और सिंथेटिक कपड़े पहनने से उस क्षेत्र में नमी बनी रहती है, जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक आदर्श जगह बन जाता है।


ये भी पढ़ें- Late Pregnancy Risks: मां बनने की सही उम्र क्या है? जानिए 35 के बाद गर्भधारण में समस्याएं और समाधान
 
Common Mistakes that increase UTI Risk Check Urinary Tract infection symptoms causes prevention tips
यूटीआई - फोटो : Adobe Stock

पब्लिक टॉयलेट और स्विमिंग पूल का उपयोग
सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि वे संक्रमण का स्रोत हो सकते हैं। इसके अलावा दूषित स्विमिंग पूल में लंबे समय तक रहने से भी यूटीआई का खतरा बढ़ जाता है। इन स्थानों का उपयोग करते समय हमेशा पर्सनल हाइजीन बनाए रखें।

विज्ञापन
Common Mistakes that increase UTI Risk Check Urinary Tract infection symptoms causes prevention tips
यूटीआई - फोटो : Adobe stock photos
यूटीआई से बचाव के सरल उपाय- 
  • दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि शरीर से बैक्टीरिया अपने आप बाहर निकल जाएं।
  • जब भी पेशाब लगे, तुरंत जाएं इसे अधिक देर तक रोकने से बचें।
  • पर्सनल हाइजीन का खास ध्यान रखें।
  • क्रैनबेरी जूस पीने से बैक्टीरिया मूत्राशय की दीवारों से चिपक नहीं पाते, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है।
  • ढीले-ढाले सूती अंडरगारमेंट्स ही पहनें, ताकि नमी जमा न हो।
  • यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करें, यह बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed