UTI: किन गलतियों की वजह से यूटीआई का जोखिम बढ़ जाता है? जान लें इससे बचाव के उपाय
UTI Prevention Tips: यूटीआई एक गंभीर समस्या है, जो महिलाओं में अधिक देखने को मिलता है। यूटीआई होने की कई वजहें होती हैं, जिनमें एक प्रमुख कारण हमारी दिनचर्या की कुछ गलत आदतें होती हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पानी कम पीना यूटीआई के जोखिम को तेजी से बढ़ाता है। जब आप पर्याप्त पानी पीते हैं, तो मूत्रमार्ग से बैक्टीरिया लगातार बाहर निकलते रहते हैं। पेशाब को लंबे समय तक रोके रखना इस संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है। ऐसा करने से मूत्राशय में बैक्टीरिया पनपते हैं और संक्रमण शुरू कर देते हैं। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि प्यास न लगने पर भी एक नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें।
ये भी पढ़ें- Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य की सच्चाई, हर मिनट दो लोग मदद मांग रहे हैं; क्या खतरे की घंटी?
महिलाओं में यूटीआई के कारण
महिलाओं में यूटीआई का एक प्रमुख कारण है शौच के बाद सफाई की गलत दिशा। विशेषज्ञ हमेशा आगे से पीछे की ओर सफाई करने की सलाह देते हैं, ताकि गुदा क्षेत्र के बैक्टीरिया मूत्रमार्ग में न पहुंचें। इसके अलावा टाइट-फिटिंग अंडरगारमेंट्स और सिंथेटिक कपड़े पहनने से उस क्षेत्र में नमी बनी रहती है, जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक आदर्श जगह बन जाता है।
ये भी पढ़ें- Late Pregnancy Risks: मां बनने की सही उम्र क्या है? जानिए 35 के बाद गर्भधारण में समस्याएं और समाधान
पब्लिक टॉयलेट और स्विमिंग पूल का उपयोग
सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि वे संक्रमण का स्रोत हो सकते हैं। इसके अलावा दूषित स्विमिंग पूल में लंबे समय तक रहने से भी यूटीआई का खतरा बढ़ जाता है। इन स्थानों का उपयोग करते समय हमेशा पर्सनल हाइजीन बनाए रखें।
- दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि शरीर से बैक्टीरिया अपने आप बाहर निकल जाएं।
- जब भी पेशाब लगे, तुरंत जाएं इसे अधिक देर तक रोकने से बचें।
- पर्सनल हाइजीन का खास ध्यान रखें।
- क्रैनबेरी जूस पीने से बैक्टीरिया मूत्राशय की दीवारों से चिपक नहीं पाते, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है।
- ढीले-ढाले सूती अंडरगारमेंट्स ही पहनें, ताकि नमी जमा न हो।
- यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करें, यह बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।