सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Politics: On MLC Qari Soeb's statement Rafiganj JDU Party MLA attacked aurangabad bihar news today

Bihar: एमएलसी कारी सोएब के बयान से गरमाई सियासत, रफीगंज के एमएलए ने कहा-बयान के लिए मांगे माफी

न्यूज डेस्क, आम्र उजाला,औरंगाबाद Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 12 Dec 2025 04:23 PM IST
सार

औरंगाबाद के रफीगंज में भूमि विवाद के दौरान राजद नेता माहिद खान पर हुए कातिलाना हमले के बाद मामला राजनीतिक तौर पर उफान पर है।

विज्ञापन
Bihar Politics: On MLC Qari Soeb's statement Rafiganj JDU Party MLA attacked aurangabad bihar news today
प्रेसवार्ता को संबोधित करते रफीगंज के जदयू विधायक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रफीगंज में भूमि विवाद को लेकर राजद नेता माहिद खान पर हुए कातिलाना हमले का मुद्दा अब राजधानी पटना तक पहुंच गया है। घटना के बाद राजद के विधान पार्षद (एमएलसी) कारी सोएब के बयान ने मामले को और गर्म कर दिया है। उनके बयान पर रफीगंज के जदयू विधायक प्रमोद सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जदयू विधायक प्रमोद सिंह ने आरोप लगाया कि कारी सोएब बिना सच्चाई जाने इस घटना को राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos


विधायक ने कहा कि माहिद खान पर हमला पूरी तरह भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि माहिद ने पुलिस को दिए बयान में साफ कहा है कि हमले से पहले हमलावरों ने कहा—“इसी (माहिद) ने जमीन का म्यूटेशन कराया है।” इससे स्पष्ट है कि घटना का आधार भूमि विवाद ही है। विधायक प्रमोद सिंह ने कहा कि माहिद खान से उनका कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। इसके बावजूद एमएलसी कारी सोएब ने पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल माहिद से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “रफीगंज के जदयू विधायक प्रमोद सिंह के गुंडों ने चुनावी रंजिश में हमला कराया है।”
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक ने इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि राजद हमेशा गुंडई की राजनीति करती रही है, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि कारी सोएब बयान के लिए माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वे कानूनी सलाह भी ले रहे हैं।

विधायक ने आरोप लगाया कि रफीगंज में भू-माफियाओं का बड़ा गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह में माहिद खान के साथ गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के करमाईन निवासी पूर्व मुखिया मो. गालिब, रफीगंज के राजा बगीचा निवासी रिजवान रजा, मो. नौशाद, मो. जुनैद, हाजीपुर गोला निवासी मो. ख्वाजा मियां, चांद बिगहा निवासी मो. शहिद खां, न्यू एरिया निवासी शिक्षक मो. नसीम और अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता

विधायक के अनुसार, इनका काम फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार करना, अवैध कब्जा करना, फर्जी म्यूटेशन कराना और जमीन की दलाली करना है। उनके विधायक बनने के बाद इनकी गतिविधियों पर रोक लगी है, जिससे ये परेशान हैं। विधायक ने दावा किया कि यह गिरोह उनके पूर्ववर्ती विधायक मो. नेहालुद्दीन के पुत्र के संरक्षण में फलता-फूलता रहा है। माहिद खान से पटना अस्पताल में मिलने वालों में पूर्व विधायक के बेटे की मौजूदगी को भी उन्होंने शक के दायरे में बताया और कहा कि इससे साफ होता है कि वह भी भू-माफियाओं का हमदर्द है। विधायक ने रफीगंज के अंचल अधिकारी (सीओ) पर भी भू-माफियाओं से मेलजोल का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि सीओ ईमानदारी से जनता के लिए काम करें, अन्यथा उनपर भी कार्रवाई होगी क्योंकि सरकार की नीति भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है।

क्यों गरमाई सियासत?

बुधवार को रफीगंज के चरकांवा ऊपरडीह के बघार में भूमि विवाद को लेकर राजद नेता और नगर पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले में उनके पैर में गोली लगी और लाठी-डंडे से गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed