{"_id":"693bf235eb30df9a80044275","slug":"gopalganj-eou-raid-bhavesh-kumar-singh-disproportionate-assets-case-six-locations-patna-gopalganj-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ईओयू की बड़ी कार्रवाई, पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी के छह ठिकानों पर छापेमारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ईओयू की बड़ी कार्रवाई, पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी के छह ठिकानों पर छापेमारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:15 PM IST
सार
गोपालगंज में आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने शुक्रवार सुबह पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
विज्ञापन
बैंक पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर धावा
- फोटो : अमर उजाला`
विज्ञापन
विस्तार
आर्थिक अपराध इकाई (EOW) की टीम ने शुक्रवार की सुबह पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने उनके छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ईओयू ने बताया है कि भवेश कुमार सिंह ने अवैध तरीके से आय से 60.68 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। जिन छह जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें से चार ठिकाने पटना में स्थित हैं, जबकि दो गोपालगंज जिले में आते हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता
छापेमारी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव में भी की गई। इसके अलावा गोपालगंज के भावना पेट्रोलियम, विशंभरपुर (थाना मांझागढ़) में भी ईओयू की टीम पहुंची। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध थाना में भवेश कुमार सिंह के खिलाफ गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को कांड संख्या 43/2025 दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी और क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ईओयू की ओर से कहा गया है कि विस्तृत जानकारी छापेमारी के बाद साझा की जाएगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता
विज्ञापन
विज्ञापन
छापेमारी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव में भी की गई। इसके अलावा गोपालगंज के भावना पेट्रोलियम, विशंभरपुर (थाना मांझागढ़) में भी ईओयू की टीम पहुंची। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध थाना में भवेश कुमार सिंह के खिलाफ गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को कांड संख्या 43/2025 दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी और क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ईओयू की ओर से कहा गया है कि विस्तृत जानकारी छापेमारी के बाद साझा की जाएगी।