Bihar News: जनशक्ति जनता दल के प्राथमिक सदस्य बने तेज प्रताप यादव, अभियान की शुरुआत कर जनता से की यह अपील
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की समस्त जनता जनार्दन इस महासदस्यता अभियान का हिस्सा जरूर बने। बिहार में संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन करने में अपना सहयोग करें।
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज फिर से सुर्खियों में हैं। कारण है कि आज से उन्होंने अपनी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया है। तेज प्रताप ने इसे महासदस्यता अभियान नाम दिया है। उन्होंने आज पटना में अपने आवास पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सोसल मीडिया पर तस्वीर साझा की और लिखा कि शुक्रवार दोपहर 26 M स्ट्रैंड स्थित आवास से जनशक्ति जनता दल का महासदस्यता अभियान(2025-28) की शुरुआत किया गया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा मुझे पार्टी का सदस्यता स्लिप देकर प्रथम प्राथमिक सदस्य बनवाया गया। इसके लिए लिए हम अपने सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यता अभियान में अलग-अलग जिलों से आए हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं। यह सदस्यता अभियान राज्य में दलित, शोषित और वंचितों की आवाज बनकर उनके हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ने और बिहार में संपूर्ण बदलाव करने का काम करेगा।
खबर अपडेट हो रही है...