Bihar News: बैंक अधिकारी के ठिकाने पर EOU की छापेमारी, अब तक की जांच में 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति का खुलासा
Patna News: बैंक अधिकारी के पटना और गोपालगंज स्थित आवास पर छापेमारी की। आर्थिक अपराध इकाई की टीम को आय से 60 फीसदी अधिक की संपति के सबूत मिले।
विस्तार
छापेमारी के दौरान पटना में भावेश कुमार मौजूद थे, जहां टीम ने उन्हें एक कमरे में बैठाकर पूछताछ की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। EOU की टीम को बिहटा स्थित भावेश कुमार के राइस मिल (जय माता दी राइस मिल) से करीब ₹40 लाख नकद बरामद हुए। इसके अलावा, पटना स्थित उनके आवास से भी नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।
तलाशी के दौरान अलमारी और बिस्तर के अंदर रखे बैगों से जमीन के महत्वपूर्ण कागजात, महंगी घड़ियाँ और अन्य संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले। गोपालगंज स्थित उनके पैतृक आवास के अलावा, उनके नाम पर संचालित भावना पेट्रोलियम पेट्रोल पंप को भी EOU की टीम ने सील कर दिया है।
भावेश कुमार सिंह के पटना स्थित किराये के फ्लैट (पुष्पक रेसिडेंसी), अगमकुआं स्थित G+5 भवन, गोपालगंज में पैतृक घर और पेट्रोल पंप कार्यालय, राइस मिल, तथा पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के दफ़्तर सहित कुल छह स्थानों पर तलाशी और जांच जारी है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज़ों और अन्य संपत्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि उनकी कुल अवैध संपत्ति का सटीक आकलन किया जा सके।