{"_id":"598abb634f1c1be10d8b4655","slug":"you-can-flat-your-tummy-with-the-help-of-bhujangasana","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तोंद कम करनी है तो रोज करें ये आसन, तुरंत दिखेगा असर","category":{"title":"Yoga and Health ","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
तोंद कम करनी है तो रोज करें ये आसन, तुरंत दिखेगा असर
amarujala.com- Presented by: मंजू ममगाईं
Updated Thu, 10 Aug 2017 08:27 AM IST
विज्ञापन
जिम में पसीना और पैसा दोनों बहाने के बावजूद अगर आप अपनी निकली हुई तोंद से परेशान हैं तो घबराइएं मत ये आसान योगासन आपकी सारी टेंशन दूर कर देगा। इस योगासन से न सिर्फ आपका वजन कम होगा बल्कि कई शारीरिक व मानसिक समस्याओं से भी आप दूर रहेंगे।
पेट की बढ़ती चर्बी को लेकर आप अगर परेशान हैं तो भुजंगासन आपके लिए बड़े काम का आसन है। यह तनाव से मुक्ति,कमर व गर्दन के दर्द में आराम के साथ महिलाओं का मासिक चक्र को भी ठीक रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भुजंगासन की विधि-
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल सीधा लेट जाएं। इसके बाद दोनों हाथों को अपने माथे के नीचे टिकाएं।
- दोनों पैरों के पंजों को साथ रखें।
- अब माथे को सामने की ओर उठाएं और दोनों बाजुओं को कंधों के समानांतर रखें जिससे शरीर का भार बाजुओं पर पड़ेगा।
- अब शरीर के अग्रभाग को बाजुओं के सहारे उठाएं।
- शरीर को स्ट्रेच करें और लंबी सांस लें।
- कुछ सेकंड इसी अवस्था में रहने के बाद वापस पेट के बल लेट जाएं।
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल सीधा लेट जाएं। इसके बाद दोनों हाथों को अपने माथे के नीचे टिकाएं।
- दोनों पैरों के पंजों को साथ रखें।
- अब माथे को सामने की ओर उठाएं और दोनों बाजुओं को कंधों के समानांतर रखें जिससे शरीर का भार बाजुओं पर पड़ेगा।
- अब शरीर के अग्रभाग को बाजुओं के सहारे उठाएं।
- शरीर को स्ट्रेच करें और लंबी सांस लें।
- कुछ सेकंड इसी अवस्था में रहने के बाद वापस पेट के बल लेट जाएं।
सावधानी
हर्निया व अल्सर के रोगियों को इस आसन को करने से बचना चाहिए।
हर्निया व अल्सर के रोगियों को इस आसन को करने से बचना चाहिए।
विज्ञापन
इस आसन को करने से रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आने के साथ दमे की परेशानी के साथ पुरानी खांसी से भी राहत मिलती है।