Live
Bihar Chunav Result Live: एनडीए का आंकड़ा 200 पार, कांग्रेस छह पर ही आगे; जानिए कहां से कौन जीते
{"_id":"69167671d4b6a44cea05f3e9","slug":"bihar-election-result-2025-live-vote-counting-vidhan-sabha-chunav-matganana-243-seats-nda-rjd-jdu-win-lose-2025-11-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bihar Chunav Result Live: एनडीए का आंकड़ा 200 पार, कांग्रेस छह पर ही आगे; जानिए कहां से कौन जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:02 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Bihar Election Results 2025 Live: बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर साफ हो चुकी है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। एनडीए का आंकड़ा 200 पार कर गया है। सम्राट, प्रेम, अनंत, नितिन समेत कई दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। NDA अब शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस महज पांच पर ही आगे चल रही है। राघोपुर से तेजस्वी यादव ने बढ़त हासिल कर ली है। जानिए कहां-क्या हो रहा है...
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
05:58 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: भाजपा 91 और जदयू 83 पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक के रुझानों में भाजपा 91 सीटों पर, जदयू 83 सीटों पर और राजद 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा (रा.) 19 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त मिली है। सीपीआई(एमएल) 3 सीटों पर, हम पार्टी 5 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटों पर आगे है। AIMIM भी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि वीआईपी, सीपीआई (एम) और बसपा को 1-1 सीट पर बढ़त मिली है। कुल मिलाकर 243 सीटों पर रुझान आए हैं।05:33 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Parinam: गया के सभी सीटों का हाल जानिए
गया जिले में इस बार चुनावी नतीजों ने कई दिलचस्प संदेश दिए। गया टाउन सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार विजयी हुए, जबकि गुरुआ सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की, जहां जातीय समीकरण उनके पक्ष में प्रमुख फैक्टर माना गया। अतरी विधानसभा से हम के उम्मीदवार रोमित कुमार ने विकास और जंगलराज के मुद्दों के सहारे पहली बार जीत हासिल की। टिकारी में राजद उम्मीदवार अजय कुमार ने अपने पहले ही चुनाव में सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज की, जिसमें राजद सांसद अभय कुशवाहा की भूमिका अहम बताई जा रही है। वहीं इमामगंज से हम की दीपा कुमारी विजयी रहीं, जिससे पार्टी को महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।05:14 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Result: बेगूसराय के सभी सीटों का हाल जानिए
बेगूसराय की सभी सात विधानसभा सीटों के नतीजे साफ हो गए, जिसमें एनडीए ने पांच और महागठबंधन ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। मटिहानी की हॉट सीट पर राजद के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जेडीयू के राजकुमार को करीब छह हजार वोटों से हराया। चेरियां बरियारपुर से जदयू के अभिषेक आनंद, बछवारा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और बेगूसराय से भाजपा के कुंदन कुमार ने क्रमशः अपने विरोधियों को मात दी। बखरी से लोजपा (रा.) के संजय पासवान ने सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान को हराया, जबकि तेघरा में भाजपा के रजनीश कुमार ने सीपीआई के रामरतन सिंह को पराजित किया। साहेबपुर कमाल सीट पर राजद के सतानंद संबद्ध विजयी रहे। सभी विजेताओं ने अपनी जीत को जनता और विकास की जीत बताया।04:45 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Result: गोपालगंज में सभी सीटों पर NDA की जीत
गोपालगंज जिले के सभी 6 सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिले में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुला है। बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, बरौली से जदयू प्रत्याशी मनजीत सिंह, गोपालगंज सदर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुभाष सिंह, हथुआ से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह, कुचायकोट से जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय एवं भोरे विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने जीत दर्ज की है। जिले में जहां जदयू के चार तो वहीं भाजपा के दो प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
04:29 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Result: जानिए कहां से कौन जीते
जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने 54,773 मतों से विजय प्राप्त की। सीवान के बड़हरिया से जदयू के इंद्रदेव पटेल ने जीत हासिल की, जबकि दरौली विधानसभा में विष्णु देव पासवान ने लगभग 9,000 वोटों से जीत दर्ज की है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। हाजीपुर से भाजपा के उम्मीदवार अवधेश सिंह ने लगभग 18,500 वोटों से जीत हासिल की है, जिसकी घोषणा भी बाकी है। छपरा में बनियापुर से भाजपा के केदारनाथ सिंह, एकमा से जदयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल, और अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू ने जीत हासिल की। वहीं, परसा से राजद की करिश्मा राय और मढौरा से राजद के जितेंद्र राय भी चुनाव जीते, लेकिन उनके परिणामों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। आरजेडी के अरुण गुप्ता को हराने की खबर भी सामने आई है।04:12 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Result: तेजस्वी अब आगे हुए, तेज प्रताप तीसरे नंबर पर पीछे चल रहे
राघोपुर विधानसभा सीट पर 21वें राउंड की गिनती में तेजस्वी यादव 4937 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:56 PM, 14-Nov-2025
Bihar Election Result: जानिए भागलपुर के सीटों का हाल
भागलपुर में चुनावी नतीजों ने कई दिलचस्प मोड़ लिए हैं। बिहपुर विधानसभा से इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा कुमारी को हराकर जीत हासिल की। वहीं, पीरपैंती विधानसभा में भाजपा के मुरारी पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रामविलास पासवान को शिकस्त दी। कहलगांव में जदयू के शुभानन्द मुकेश ने आरजेडी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को पराजित किया। गोपालपुर विधानसभा में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने वीआईपी के डब्लू यादव और निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल मंडल को हराते हुए जीत दर्ज की।03:46 PM, 14-Nov-2025
Bihar Chunav Result: जानिए नालंदा के सभी विधानसभा का हाल
नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जहां अस्थावां से जदयू के डॉ. जितेंद्र 21वें राउंड में 32,572 वोट से आगे चल रहे हैं और लगातार छठी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह 29 में से सभी राउंड पूरे होने के बाद 47,909 वोट से जीत दर्ज कर चुके हैं, जो उनकी लगातार 10वीं जीत है। बिहारशरीफ में बीजेपी के डॉ. सुनील 18वें राउंड में 22,652 वोट से आगे हैं। नालंदा में जदयू के श्रवण कुमार 17वें राउंड में 25,252 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं हिलसा में जदयू के कृष्ण मुरारी शरण 4,276 वोट से आगे हैं। इस्लामपुर में जदयू के रूहैल रंजन 15वें राउंड में 21,287 वोट से आगे चल रहे हैं। राजगीर में जदयू के कौशल किशोर 20वें राउंड में 38,942 वोट से आगे हैं और लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।03:31 PM, 14-Nov-2025
Dhamdaha Election Result: लेशी सिंह ने संतोष कुशवाहा को हराया
धमदाहा विधानसभा की हॉट सीट पर जेडीयू नेता और मंत्री लेसी सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को लगभग 55,000 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर प्रचंड जीत हासिल की है, हालांकि प्रशासनिक पुष्टि अभी बाकी है। पूर्णिया जिले की इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से लेसी सिंह और संतोष कुशवाहा के बीच ही रहा। जीत सुनिश्चित होने के बाद लेसी सिंह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एनडीए के विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी जमीन पर काम करने के बजाय सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ रहे थे, जिसका जवाब जनता ने दे दिया।03:22 PM, 14-Nov-2025