01:21 PM, 24-Jan-2026
Bihar: दो बंद घरों में चोरी, लाखों के आभूषण और सामान उड़ा गए चोर; पुलिस जांच में जुटी
दो घरों में चोरों ने ताले तोड़कर नहीं बल्कि चोरी की तकनीक से लॉकर खोलकर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान उड़ा लिया। पीड़ित परिवारों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अपराधियों ने चोरी को अंजाम दिया।
और पढ़ें
12:40 PM, 24-Jan-2026
Bihar News: शहीद हरे राम कुंवर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा, तिरंगे में लिपटा जवान देख हर आंख हुई नम
एक परिवार और पूरे समुदाय के लिए यह दिन बेहद भावुक और दर्दनाक रहा, जब देश के लिए शहीद हुए जवान का शव तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा। परिजनों की कराह, ग्रामीणों की श्रद्धांजलि और प्रशासनिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस घटना को राष्ट्रीय भावना और मानवीय संवेदना का प्रतीक बना दिया।
और पढ़ें
12:23 PM, 24-Jan-2026
Bihar News: टिकट बंटवारे पर राजद विधायक के इन सवालों से गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा- तेजस्वी को जवाब देना चाहिए
RJD Party News: विधानसभा चुनाव के वक्त राजद के कुछ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। ऋतु जायसवाल टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गईं थी। मदन शाह राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़कर रोने लगे थे और कई आरोप भी लगाए थे। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने भी इस मामले पर सवाल उठाया है, जिससे सियासत गरमा गई है।
और पढ़ें
11:43 AM, 24-Jan-2026
Bihar: भागलपुर में कला का अद्भुत संगम, कोयले की राख से उकेरी गई मां सरस्वती की छवि, बनी आकर्षण का केंद्र
एक पारंपरिक पर्व के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति का ऐसा रूप देखने को मिला, जिसने लोगों को चकित कर दिया। अनोखे माध्यम और विशाल आकार में तैयार की गई कलाकृति ने श्रद्धा, नवाचार और सामाजिक संदेश को एक साथ प्रस्तुत किया।
और पढ़ें
11:20 AM, 24-Jan-2026
Bihar: मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत, लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
एक इलाज के दौरान हुई मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने चिकित्सा प्रक्रिया में लापरवाही और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए, जिसके बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।
और पढ़ें
11:03 AM, 24-Jan-2026
Bihar: समृद्धि यात्रा के तहत वैशाली पहुंचेंगे सीएम नीतीश, देंगे 15 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगा
एक बड़े जनसंपर्क और विकास कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्साह और तैयारियों का माहौल है। प्रशासनिक स्तर पर योजनाओं के प्रस्तुतीकरण, स्थलों के निरीक्षण और जनसभा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
और पढ़ें
10:51 AM, 24-Jan-2026
Munger News: हरियाणा ग्रामीण बैंक डकैती कांड में बड़ी सफलता, मुंगेर से एक अभियुक्त गिरफ्तार
एक संगठित अपराध के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है, जिसमें अंतरराज्यीय समन्वय की भूमिका निर्णायक रही। जांच के दौरान तकनीकी और स्थानीय सहयोग से एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जबकि अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
और पढ़ें
10:37 AM, 24-Jan-2026
Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की निर्मम हत्या, अपहरण के बाद काटकर जिंदा जलाने का आरोप, इलाके में भारी आक्रोश
एक नृशंस घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है, जहां एक व्यक्ति को अगवा कर बेहद क्रूर तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया।
और पढ़ें
09:59 AM, 24-Jan-2026
ड्यूटी के दौरान वीरगति: जम्मू-कश्मीर में बिहार का लाल हरे राम कुंवर शहीद, परिवार समेत देश की आंखें नम
Bhojpur News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान हादसे में भोजपुर के जवान हरे राम कुंवर शहीद हो गए। सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया। शहीद 16 वर्षों से सेना में नायक पद पर कार्यरत थे।
और पढ़ें
09:39 AM, 24-Jan-2026
Bihar: पंडाल देख के आती हूं कहकर निकली खुशी, आज तक नहीं लौटी, 5 साल से वापसी का इंतजार
सरस्वती पूजा के दौरान एक चार वर्षीय बच्ची पूजा पंडाल देखने निकली और उसी भीड़ में अचानक गायब हो गई। पांच साल बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार के सपने टूटते रहे। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच में भी कोई सफलता नहीं मिली।
और पढ़ें