{"_id":"69747ffc8484c709b1089069","slug":"one-and-a-half-year-old-child-died-after-falling-into-a-drain-in-front-of-his-house-in-budaun-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: घर के सामने नाले में गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत, प्रधान के पति और रोजगार सेवक पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: घर के सामने नाले में गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत, प्रधान के पति और रोजगार सेवक पर एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां घर के सामने खेलते वक्त डेढ़ साल का बच्चा नाले में गिर गया, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां ने प्रधान के पति और रोजगार सेवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी नाले में गिरकर गई मासूम की जान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के भोजापुरा थाना क्षेत्र में घर के सामने बने नाले के पास खेलते समय डेढ़ वर्ष का मासूम प्रयाग नाले में गिर गया। बच्चे को परिजन मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक की मां ने प्रधान शशि गंगवार के पति व रोजगार सेवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद शुक्रवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार गांव पहुंचे। परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों पर उन्होंने बीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराने के लिए कहा। खुले नाले के ऊपर सीमेंट के पटले डलवाकर इसे कवर कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान निवासी जितेंद्र के घर सामने जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया। बृहस्पतिवार दोपहर बच्चों के साथ मासूम प्रयाग खेल रहा था। तभी खेलते समय वह नाले में गिर गया। बच्चों की चीख-पुकार पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाले से निकाला। मासूम की मौत के बाद कलावती ने तहरीर देकर प्रधान के पति राम किशोर गंगवार व रोजगार सेवक जसवंत के खिलाफ अवैध तरीके से नाले का निर्माण कराने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर, प्रधान के पति रामकिशोर गंगवार ने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार जल निकासी के लिए नाले का निर्माण दो वर्ष पूर्व कराया था। उन्हें राजनीति से प्रेरित होकर फंसाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरत नहीं थी, फिर भी बनवाया गया नाला
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रयाग बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह नाले में गिर गया था। बच्चे की मां कलावती ने भोजीपुरा थाने में ग्राम प्रधान शशि गंगवार के पति रामकिशोर गंगवार व रोजगार सेवक जसवंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कलावती का आरोप है कि आवश्यक न होने के बावजूद यहां नाले का निर्माण कराया गया है। नाले की आवश्यकता नहीं थी फिर भी उनके मना करने के बाद भी नाला बनवा दिया। एसडीएम ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्हें बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
