Bareilly News: पीलीभीत बाइपास को 10 लेन का मॉडल रोड बनाएगा बीडीए, बैरियर दो से काम शुरू; जाम से मिलेगी निजात
बरेली में बीडीए पीलीभीत बाइपास को मॉडल रोड के रूप में विकसित कराएगा। यह रोड आठ लेन नहीं, दस लेन चौड़ा बनेगा। इसके लिए बैरियर दो से बड़ा बाइपास तक काम शुरू हो गया है। पीलीभीत बाइपास दस लेने का बनने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
विस्तार
बरेली में सेटेलाइट से बड़ा बाइपास तक बीडीए 130 करोड़ रुपये की लागत से 10 लेन चौड़ी सड़क बनाएगा। बैरियर दो से इसकी शुरुआत हो गई है। इसे मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। रोड के चौड़ीकरण के बाद यात्रा और सुगम होगी। शहरवासियों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। लोग 10 मिनट में शहर से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। पहले इस रोड को आठ लेन चौड़ा बनाने का निर्णय हुआ था।
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मुताबिक, सेटेलाइट से बड़ा बाइपास तक 10 लेन की सड़क बनाई जाएगी। दोनों ओर पांच-पांच लेन की सड़क होगी। इसके अलावा दोनों ओर सर्विस लेन भी बनाई जाएंगी। सेटेलाइट से एयरपोर्ट की दूरी करीब 10 और बड़ा बाइपास की दूरी 12 किलोमीटर है। बीडीए का दावा है कि सड़क बनने के बाद शहरवासी यह दूरी महज 10 मिनट में तय कर सकेंगे।
सड़क के दोनों तरफ सीसी इंटरलॉकिंग और आरसीसी ड्रेन का निर्माण भी होना है। इसी ड्रेन में बिजली और संचार सेवाओं से संबंधित केबल पड़ेंगे। प्रमुख चौराहों पर अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, ताकि स्थानीय ट्रैफिक बाधित न हो।
यह भी पढ़ें- बरेली में इवेंट मैनेजर की हत्या: कार में पूजा की लाश लेकर घूमता रहा आरोपी, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
चौड़ीकरण से पहले हटेगा अतिक्रमण
बीडीए सेटेलाइट से बैरियर टू तक जल्द ही टेंडर प्रकिया पूरी करने वाला है। कार्यादेश के बाद जल्द ही काम शुरू होगा। सेटेलाइट बस अड्डे से बैरियर दो तक सड़क संकरी होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क का चौड़ीकरण शुरू कराने से पहले इसके दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रोड चौड़ीकरण से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट से शहर आने में कुछ ही मिनट लगेंगे। इससे पर्यटकों को शहर के भ्रमण के लिए भरपूर समय मिल सकेगा। एयरपोर्ट देरी से पहुंचने व जाम में फंसने की समस्या से भी निजात मिलेगी। ज्यादातर पर्यटक फ्लाइट से यहां आते हैं। इस सड़क के चौड़ीकरण से उनको शहर आने सहित पीलीभीत टाइगर रिजर्व और चूका बीच जाने में सहूलियत होगी। पर्यटन बढ़ने से शहर की आर्थिक रफ्तार बढ़ेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
