{"_id":"69747d1b63c9534e2c092af8","slug":"bihar-news-rohini-acharya-targets-nda-government-bjp-reacts-rjd-bihar-politics-news-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं; भाजपा ने पूछा यह सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं; भाजपा ने पूछा यह सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Police: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने फिर से सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार से कुछ सवाल पूछे और कई आरोप भी लगाए। इससे बिहार की सियासत गरमा गई है। जानिए क्या है पूरा मामला?
लालू यादव के साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने बिहार में बढ़ते अपराध, खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल पूछते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्या ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है कि कानून के राज के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रदेश बहन-बेटियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है।
Trending Videos
रोहिणी ने क्या सवाल पूछा?
रोहिणी आचार्य ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज महिलाओं के साथ अत्याचार, दुराचार और यौन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। हालात यह हैं कि अपराधियों में कानून का जरा भी भय नजर नहीं आता। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्या ने सवाल उठाया कि आखिर आपके तमाम निर्देशों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हिंसक और यौन अपराध क्यों नहीं रुक पा रहे हैं। क्या बिहार में अपराधियों के बीच यह धारणा बन चुकी है कि वे अपराध करने के बाद भी आसानी से बच निकलेंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News: टिकट बंटवारे पर राजद विधायक के इन सवालों से गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा- तेजस्वी को जवाब देना चाहिए
भाजपा ने किया पलटवार
रोहिणी आचार्य के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या उनके परिवार में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है न? अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो लिखकर दें सरकार तुरंत सुरक्षा प्रदान करेगी। हाल में ही उन्होंने दावा किया था कि उनके परिवार में ही उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। इसलिए अगर उन्हें असुरक्षा महसूस हो रही है तो सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी। भाजपा प्रवक्ता ने रोहिणी आचार्या के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि उनका दावा गलत है। बिहार में बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस अपना काम कर रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जा रहा है। जनता को हर बात की जानकारी है। इसलिए वह झूठा आरोप नहीं लगाएं।