Bihar Vidhan Sabha LIVE : राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात; रसोइयों के पक्ष में उतरीं
Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव आने वाला है, यह विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान साफ पता चल रहा है। विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।
लाइव अपडेट
विधान परिषद् परिसर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने विपक्ष ने पार्षदों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने रसोईया के वेतन बढ़ाने की मांग की और नीतीश सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि रसोईया को मात्र 1500 रुपए वेतन मिलता है। इसीलिए सरकार उनका वेतन बढ़ाए। वहीं लालू प्रसाद को सीएम बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के सवाल पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि वह तो सबको बनाते हैं। नीतीश जी जब से सीएम बने तब ही बिहार और देश बना है।
विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायकों को इशारा किया। लेकिन कोई भी उनका इशारा समझ नहीं पाए। दरअसल, मुख्यमंत्री को लगा कि वह लोग कुछ चबा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने इशारों में पूछा- क्या खा रहे हैं? लेकिन, कांग्रेस और राजद के विधायक उनका इशारा नहीं समझ पाए।
Bihar Vidhan Sabha LIVE : राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात; रसोइयों के पक्ष में उतरीं
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को चौथा दिन है। तीसरे दिन सदन में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान जारी है। विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। बीपीएससी री-एग्जाम और युवाओं के रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया। राजद विधायक रणविजय साहू ने विधानसभा में झुनझुना दिखाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को सिर्फ झुनझुना दिया है, जबकि तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी मिलेगी। वहीं राजद विधायक मुकेश यादव गंगा जल लेकर सदन पहुंचे और कहा कि गंगा का पानी पीने और नहाने लायक नहीं है। उन्होंने स्पीकर से इसकी जांच की मांग की। स्पीकर ने विधानसभा कमेटी से जांच कराने का सवाल किया। इसके बाद सरकार ने जवाब दिया कि गंगा के पानी को साफ करने का काम जारी है।