सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Lack of drainage has turned 60 bighas of land into ponds farmers face problems in shahjahanpur

Shahjahanpur News: पानी की निकासी न होने से 60 बीघा खेत बने तालाब, किसानों ने की नाला बनवाने की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी, पुवायां (शाहजहांपुर) Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 04:23 PM IST
सार

खुटार नगर पंचायत क्षेत्र में देवस्थान मंदिर के पास से नाला बनाकर पुलिया में छोड़ दिया गया है। इस पुलिया से कई मोहल्लों का गंदा पानी रसवां कलां क्षेत्र के खेतों में भर जाता है। इससे खेतों में फसल भी नहीं पा रही है। 

विज्ञापन
Lack of drainage has turned 60 bighas of land into ponds farmers face problems in shahjahanpur
खेतों में भरा गंदा पानी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर जिले में खुटार नगर पंचायत की सीमा से सटे गांव रसवांकलां क्षेत्र में गुलरहनाथ बाबा स्थान के पास कई किसानों की लगभग 60 बीघा जमीन गंदे पानी में डूब गई है। कई साल से किसान नाला बनवाने और खेतों में गंदे पानी का जमाव रोके जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Trending Videos


खुटार में बाइपास गोला रोड के उत्तर नगर पंचायत की सीमा है और दक्षिण की ओर गांवसभा रसवां कलां पड़ता है। नगर पंचायत क्षेत्र में देवस्थान मंदिर के पास से नाला बनाकर पुलिया में छोड़ दिया गया है। इस पुलिया से कई मोहल्लों का गंदा पानी रसवां कलां क्षेत्र के किसानों के खेतों में भर जाता है। खुटार के मोहल्ला देवस्थान निवासी भगवानदीन, फूलचंद्र, ओमवीर, प्रमोद कुमार, रामाधार तिवारी, रामलड़ैते तिवारी, रोहित तिवारी, हरिसरन तिवारी, सुरेश मिश्रा, मोहल्ला रायटोला के श्यामाकांत गुप्ता, प्रमोद शर्मा सहित कई किसानों की लगभग 60 बीघा जमीन पर गंदा पानी भर गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भगवानदीन, फूलचंद्र, ओमवीर, प्रमोद कुमार ने कहा कि कई वर्षों से उनके खेतों में फसल नहीं हो पा रही है। इस कारण वे लोग मजदूरी कर परिवार की गुजर करते हैं। वे लोग कई बार अधिकारियों के पास जाकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे किसान परेशान हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

मंदिर परिसर और कब्रिस्तान तक पहुंचा पानी
गंदा पानी कब्रिस्तान में भरने लगा है। इससे मुस्लिम समाज के लोगों में रोष है। इसके अलावा प्रसिद्ध गुलरहानाथ मंदिर परिसर में भी गंदा पानी भरने लगा हे। मंदिर में रोजाना श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। गंदा पानी भरने से श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए पानी के निकास के लिए नाला बनवाने की मांग की है।

गुलरहनाथ मंदिर के पुजारी बाबा राजेंद दास ने बताया कि मंदिर के आसपास की कृषि योग्य भूमि एवं कब्रिस्तान में लगातार होने वाला जलभराव अब स्थानीय लोगों की बड़ी समस्या बन गया है। इसका निदान होना चाहिए। गंगाराम ने कहा कि कृषि योग्य भूमि एवं कब्रिस्तान में भरा पानी मंदिर परिसर के निकट पहुंचने से भक्तों की आस्था को धक्का पहुंच रहा है। 

एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल ने बताया कि खुटार के ईओ से जलभराव के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद तहसील से एक टीम भेजकर ईओ के नेतृत्व में जलभराव समाप्त कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed