सब्सक्राइब करें

Live

MSME For Bharat: सीआईआई में जुटी उद्योग जगत की हस्तियां, प्रशासक कटारिया बोले- एमएसएमई का देश में अहम योगदान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आज अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचे हैं। जानें सभी अपडेट...

MSME For Bharat Conclave in chandigarh administration gulab chand kataria Live Update
संबोधित करते प्रशासक गुलाब चंद कटारिया - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

लाइव अपडेट

04:46 PM, 19-Sep-2025

प्रशासक ने अमर उजाला का जताया आभार

पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अपने संबोधन में अमर उजाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई का देश में अहम योगदान है। वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गए उन्होंने वहां के कुछ अनुभवों को साझा किया।
04:28 PM, 19-Sep-2025

पंजाब में बनाई जाएंगी समितियां

संबोधित करते मंत्री संजीव अरोड़ा - फोटो : अमर उजाला
मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि पंजाब में समितियां बनाई जाएंगी जिसमें 12 सदस्य होंगे। इनमें 80 परसेंट एमएसएमई रखे गए हैं। 20 प्रतिशत लार्ज स्केल इंडस्ट्रलिस्ट होंगे। बहुत से उद्यमियों में देश विदेश में नाम किया है। राइट टू बिजनेस एक्ट के तहत अब नया एक्ट पंजाब सरकार ला रही है। इससे एमएसएमई को फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने एमएसएमई इंडस्ट्री को इंसेंटिव देने और पर्यवारण संबंधी समस्याओं से समाधान में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने अखबार में पंजाब में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रकाशित करने की बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई पंजाब में इन्वेस्ट कर सके।
04:17 PM, 19-Sep-2025

कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा

संबोधित करते मंत्री संजीव अरोड़ा। - फोटो : अमर उजाला
पंजाब कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने भी कार्यक्रम शिरकत की है। मंत्री अरोड़ा ने सभी उद्यमियों और अमर उजाला का धन्यवाद किया, जो समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा जो सबसे बड़े वीआईपी हैं वह एमएसएमई हैं। क्योंकि ये लोगों के घरों का चूल्हा जलने का काम कर रहे हैं। मंत्री अरोड़ा ने राज्यपाल कटारिया से सभी का सहयोग करने की अपील की है।
04:10 PM, 19-Sep-2025
प्रशासक कटारिया पहुंचे - फोटो : अमर उजाला
चंडीगढ़ उद्योग विभाग के निदेशक पवित्र सिंह ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 एमएसएमई इंटरवेंशन के लिए करोड़ों रुपये के बजट आता है। उन्होंने भारत सरकार की ओर से दी जा रही स्कीम के बारे में भी बताया।
03:57 PM, 19-Sep-2025

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया कार्यक्रम में पहुंचे

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय गान के बाद अब दीप प्रज्वलन की रस्म निभाई गई है।
03:50 PM, 19-Sep-2025

दो पैनल चर्चाओं में एमएसएमई पर होगी चर्चा

कार्यक्रम में दो पैनल चर्चा आयोजित होंगी। एमएसएमई: अवसर और चुनौतियां थीम पर चर्चा में चंडीगढ़ की एमएसएमई को वित्तीय सहयोग, तकनीकी संसाधन, बाजार तक पहुंच और नीतिगत समर्थन जैसे पहलुओं पर विचार किया जाएगा। दूसरी पैनल चर्चा पंजाब की औद्योगिक वृद्धि में एमएसएमई की भूमिका थीम पर होगी। यह चर्चा पंजाब की औद्योगिक संरचना में एमएसएमई के योगदान, निर्यात संभावनाओं, रोजगार सृजन और राज्य की विकास नीति पर केंद्रित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:32 PM, 19-Sep-2025

एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर होगी खुली चर्चा 

एमएसएमई के आयोजन का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर खुली चर्चा करना है, ताकि नीति निर्माताओं, उद्योग जगत और प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित कर भारत की औद्योगिक प्रगति को और गति दी जा सके।
03:19 PM, 19-Sep-2025

इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका रहेंगे माैजूद

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन और पंजीकरण से होगी। इसके बाद राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलन समारोह होगा। कार्यक्रम में प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा, इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका और चंडीगढ़ प्रशासन के उद्योग विभाग के निदेशक पवित्र सिंह शामिल होंगे।

 
03:09 PM, 19-Sep-2025

उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना मकसद

कार्यक्रम का आयोजन किआ और निंबस पोस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव का मकसद उद्यमियों की भविष्य में आने वाली समस्याओं से उबारना है। साथ ही शहर के उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।
02:59 PM, 19-Sep-2025

विशिष्ट अतिथि होंगे मंत्री संजीव अरोड़ा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के उद्योग व वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, विद्युत एवं एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा पहुंचेंगे।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed