सब्सक्राइब करें

Chhattisgarh Election Result Live: 54 सीटों पर लहराया भगवा, 35 पर रुका कांग्रेस का कारवां; एक पर GGP का कब्जा

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 04 Dec 2023 02:08 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ मेंं रुज्ञान परिणाम में बदलने लगे हैं। चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 53 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है और एक पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 34 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पूर्व सीएम रमन सिंह जीत गए हैं, जबकि अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हार गए। मतगणना से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें।

Chhattisgarh Election Result 2023 Vote Counting Update Facing Tough Competition in Political Landscape
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:07 AM, 04-Dec-2023

महासमुंद में भाजपा-कांग्रेस के खाते में 2-2 सीटें

महासमुंद जिले की चार विधानसभा की मतगणना के बाद परिणाम सामने आ गए हैं। महासमुंद जिले मे इस बार नया इतिहास बनाते हुए  भाजपा और कांग्रेस ने 2-2 सीटें जीती हैं ।
11:15 PM, 03-Dec-2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सौंपा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
10:34 PM, 03-Dec-2023

बस्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के लखेश्वर बघेल ने जीत दर्ज की

बस्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के लखेश्वर बघेल ने जीत दर्ज कर ली है उन्होंने यहां से भाजपा के प्रत्याशी मनीराम कश्यप को हरा दिया है। चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखेश्वर बघेल को 68401वोट मिले है तो वही मनीराम कश्यप को 61967 वोट मिले है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
10:00 PM, 03-Dec-2023

चित्रकूट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विनायक गोयल ने जीत दर्ज की

बस्तर जिले के चित्रकूट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विनायक गोयल ने जीत दर्ज कर ली है उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को शिकस्त दी है। चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दीपक बैज को 55584 वोट मिले है तो वही भाजपा के प्रत्याशी विनायक गोयल को 63954 मिले है। विनायक गोयल ने इस जीत के लिए चित्रकूट की जनता का धन्यवाद दिया है।
09:59 PM, 03-Dec-2023

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 

मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रणव मरपच्ची 12078 वोटो से जीते।
09:22 PM, 03-Dec-2023

बेमेतरा में कांग्रेस के दो-दो मंत्री हारे 

-बिरनपुर हिंसा पीड़ित ईश्वर साहू ने सात बार के विधायक व मंत्री रविन्द्र चौबे को पांच हजार से अधिक वोट से हराया
-नवागढ़ से मंत्री गुरु रुद्र व बेमेतरा से आशीष छाबड़ा भी हारे, तीनों वर्तमान के हैं विधायक
विज्ञापन
विज्ञापन
08:08 PM, 03-Dec-2023
कोरबा जिले के चार विधानसभा का परिणाम
-कोरबा विधानसभा से बीजेपी के लखन लाल देवांगन 25629 वोटों से जीते
-कटघोरा विधानसभा से बीजेपी के पी प्रेमचंद्र पटेल 16900 वोटों से जीते
-रामपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया 22859 वोटों से जीते
-पाली तानाखार विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर सिंह मरकाम 538 वोटों से जीते

रायपुर जिले की सात सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम
-अभनपुर विधानसभा सीट में 18 राउंड में मतगणना हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने जीत हासिल की।
-आरंग विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में मतगणना हुई भाजपा प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहिब ने जीत हासिल की है।
-धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 19 राउंड में मतगणना हुई जहां भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने जीत हासिल की।
-रायपुर उत्तर विधानसभा में क्षेत्र में 15 राउंड में मतगणना हुई जहां भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने जीत हासिल की है।
-रायपुर दक्षिण में 1992 में मतगणना हुई वहीं भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की है।
-रायपुर पश्चिम में 19 रण में मतगणना हुई जहां भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने जीत हासिल की।
-रायपुर ग्रामीण में 22 राउंड में मतगणना हुई, जहां भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने जीत हासिल की है।

दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव 48 हजार से अधिक वोटों से जीते
दुर्ग शहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र यादव लगभग 48 हजार से अधिक मतों से जीते।

जनता का जनादेश स्वीकार्य, अब लोकसभा चुनाव की तैयारी की बारी: कुमारी सैलजा
चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का जनादेश स्वीकार्य है। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। हम गरीब, वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम उम्मीद करते है कि बीजेपी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। हम मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे। हम सरकार के अच्छे कामों का सहयोग करेंगे। कहां क्या कमी रह गई है हम उसकी समीक्षा करेंगे। अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।
07:58 PM, 03-Dec-2023

भाजपा के चुनाव प्रभारी ने जीत पर कांग्रेस पर कसा तंज

छत्तीसगढ़ से भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि हमने भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को उजागर किया। हमें जीत के रूप में लोगों का आशीर्वाद मिला। राज्य का कोई भी वर्ग बघेल सरकार से खुश नहीं था। कांग्रेस को केवल इसकी चिंता थी कि उनका परिवार कैसे चलेगा, उन्हें जनता की परवाह नहीं थी।
 

जगदलपुर सीट पर भाजपा का हुआ कब्जा 
बस्तर जिले की जगदलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। यहां से उम्मीदवार किरण सिंह देव ने जीत हासिल की है। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतीन जायसवाल से था। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद जगदलपुर विधानसभा सीट पर चार बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं। तीन बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस को जीत मिली है। किरण सिंह देव जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद जीत का श्रेय जनता को दिया है। भाजपा के उम्मीदवार किरण सिंह देव डाक मतपत्रों की गिनती से ही बढ़त बनाए हुए थे, शहर के अलावा उन्हें ग्रामीण इलाकों से बंपर वोट मिला बताया जाता है कि ग्रामीण भाषा शैली की अच्छी पकड़ और मधुर छवि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। जगदलपुर विधानसभा में उन्हें 90336 वोट मिला। उनके सामने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतीन जयसवाल को 60502 वोट मिले।
07:10 PM, 03-Dec-2023
राजनांदगांव सीट से रमन सिंह 45 हजार से अधिक मतों से जीते, जानें जिले की अन्य सीटों का हाल
-राजनांदगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह लगभग 45000 से अधिक मतों से जीते।
-डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल लगभग 14256 मतों से जीती।
-खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू लगभग 26242 मतों से जीते।
-डोंगरगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू लगभग 2632 मतों से जीते।

मोहला-मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दर्ज की जीत
मोहला मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रशाह मंडावी ने लगभग 31528 मतों से जीत दर्ज की। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने लगभग 5421 मतों से जीत दर्ज की।


जानें धमतरी जिले में कौन जीता और कौन हारा

1. सिहावा विधानसभा
अम्बिका मरकाम (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत .....84891
श्रवण मरकाम (भाजपा) कुल प्राप्त मत........71725

नतीजा- 13 हजार 166 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका मरकाम ने जीत दर्ज की।

2. धमतरी विधानसभा
ओंकार साहू (कांग्रेस) कुल प्राप्त मत ...88544
रंजना साहू (भाजपा) कुल प्राप्त मत.....85938

नतीजा- दो हजार 606 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू जीते

3. कुरूद विधानसभा 
अजय चंद्राकर ( भाजपा ) कुल प्राप्त मत....94712
तारणी चंद्राकर ( कांग्रेस ) कुल प्राप्त मत.....86622

नतीजा- आठ हजार 90 मतों से भाजपा प्रत्यासी अजय चंद्राकर जीते।


अम्बिकापुर में रिकाउंटिंग के बाद भी डिप्टी सीएम डीएस सिंहदेव हारे
अंबिकापुर से बड़ी खबर है। यहां रिकाउंटिंग के बाद भी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हार गए। हार का अंतर हुआ कम, अब वह मजह 94 वोट से हारे। अंबिकापुर से भाजपा प्रत्यशी राजेश अग्रवाल को कुछ देर में जिला निर्वाचन आयोग जीत का प्रमाणपत्र देगा।
06:42 PM, 03-Dec-2023

मरवाही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची जीते

मरवाही विधानसभा सीट से 23 साल बाद भाजपा ने जीत दर्ज करने के बाद मरवाही से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक प्रणव मरपच्ची ने जीत का श्रेय मरवाही की जनता और पार्टी संगठन को दिया है। भूतपूर्व सैनिक होने के बाद दो पंचवर्षीय के सरपंच रहे प्रणव मरपच्ची ने मरवाही से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता कांग्रेस जोगी के गुलाब राज को पराजित किया है, जबकि मौजूदा कांग्रेस के विधायक केके ध्रुव तीसरे नंबर पर रहे, वहीं प्रणव मरपच्ची ने कहा कि यह मरवाही की जनता की जीत है। मरवाही में काफी समस्याएं हैं, प्रमुखता से उनका समाधान किया जाएगा।.

कांकेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम 16 मतों से जीते
कांकेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम ने मात्र 16 मतों से जीत दर्ज की है। कांकेर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी।

अंतागढ़ से भाजपा, भानुप्रतापपुर से कांग्रेस जीती
अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई को 24410 भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की है। भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडावी ने भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके को 30538 भारी मतों से हराया है। जीत दर्ज किए तीनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया है।

मुंगेली से भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले जीते
मुंगेली से भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले 85429 मत हासिल कर जीत गए हैं। पुन्नूलाल ने 11781 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी हार गए हैं।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed