सब्सक्राइब करें

IND vs ENG 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 28/0; टीम इंडिया को 171 रन की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 03 Feb 2024 05:07 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

IND vs ENG 2nd Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई और पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली है। जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए।

IND vs ENG Test Live Score: India vs England 2nd Test Day 2 Match Scorecard Ball by Ball Updates
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:01 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल समाप्त

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने खेल समाप्ति के समय दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर सिमट गई थी। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल हो गई थी। अब यह बढ़त दूसरी पारी में 171 रनों की हो गई है।
04:30 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पारी 253 रन पर सिमटी

इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 143 रन की बढ़त ली है। जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। इस मैच में यह उनकी छठी सफलता रही। उनके अलावा कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 76 रन जैक क्राउली ने बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। 47 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के 209 रनों की बदौलत 396 रन बनाए थे। इसी वजह से पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली है, जो कि इस मैच में निर्णायक साबित हो सकती है। हालांकि, इसके लिए भारत को तीसरे दिन तीनों सत्र में बल्लेबाजी करनी होगी।
04:22 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 250 रन के पार

नौ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर क्रीज पर हैं। दोनों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर भारत के करीब ले जाने की होगी। वहीं, भारत की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी खत्म कर अहम बढ़त लेने की होगी।
04:09 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: जसप्रीत बुमराह को पांचवीं सफलता

234 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट गिर चुके हैं। टॉम हार्टले 24 गेंद में 21 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का पांचवां शिकार बने। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। अब जेम्स एंडरसन के साथ शोएब बशीर क्रीज पर हैं।
03:56 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को आउट किया

229 रन पर इंग्लैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं। बेन स्टोक्स 54 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इस मैच में यह उनकी चौथी सफलता है। अब टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी 167 रन पीछे है। भारत की कोशिश इंग्लैंड की पारी जल्दी से समेटकर 150 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल करने की होगी।
03:32 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार

सात विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने फॉलो ऑन का खतरा टाल दिया है। बेन स्टोक्स और टॉम हार्टले क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 205/7 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:30 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के सात विकेट गिरे

182 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। रेहान अहमद 15 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कुलदीप यादव ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। अब टॉम हार्टले और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। 
03:03 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: 172 रन पर इंग्लैंड के छह विकेट गिरे

172 रन पर इंग्लैंड के छह विकेट गिर चुके हैं। बेन फोक्स 10 गेंद में छह रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में यह कुलदीप की दूसरी सफलता है। अब बेन स्टोक्स के साथ रेहान अहमद क्रीज पर हैं।
02:49 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: 159 रन पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा

159 रन पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है। जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने 39 में 25 रन बनाए। अब बेन स्टोक्स के साथ बेन फोक्स क्रीज पर हैं। 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 172/5 है।
02:15 PM, 03-Feb-2024

IND vs ENG Live Score: चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 155/4

विशाखापत्तनम में दूसरे दिन चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 155/4 है। कप्तान बेन स्टोक्स पांच और जॉनी बेयरस्टो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के स्कोर से 241 रन पीछे है। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाजी तेज गति से रन बना रहे हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई भी है। इस वजह से भारतीय गेंदबाजों को नियमित अंतराल में विकेट लेने होंगे।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed