PBKS vs DC: बिना नतीजे के रद्द हुआ मैच, बीच में बंद हुईं फ्लड लाइट्स; खिलाड़ी और दर्शकों को भेजा गया बाहर
{"_id":"681cad9f9ca596727b0e9ab5","slug":"pbks-vs-dc-live-cricket-score-punjab-kings-vs-delhi-capitals-ipl-2025-58th-match-updates-2025-05-08","type":"live","status":"publish","title_hn":"PBKS vs DC: बिना नतीजे के रद्द हुआ मैच, बीच में बंद हुईं फ्लड लाइट्स; खिलाड़ी और दर्शकों को भेजा गया बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 08 May 2025 10:07 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
पंजाब और दिल्ली बीच गुरुवार को खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया। धर्मशाला में पंजाब की पारी के दौरान मुकाबला बीच में रोका गया और फ्लड लाइट्स बंद की गईं थीं। कुछ समय बाद दर्शकों और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया गया और पूरा स्टेडियम खाली हो गया।

पंजाब बनाम दिल्ली
- फोटो : PTI

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
09:36 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में रोका गया पंजाब बनाम दिल्ली मैच, दर्शक और खिलाड़ी मैदान से बाहर गए
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में रोक गया और कुछ देर बाद ही इस रद्द करने का फैसला किया गया। 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और दर्शकों को बाहर बजाते देखा गया था। हालांकि, मैच अधिकारियों ने बिना देरी किए मैच को रद्द करने का फैसला किया।गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले के बाद धर्मशाला में एहतियातन खिलाड़ियों और अंपायरों को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर फ्लड लाइट्स भी बंद कर दी गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब मैच को रद्द किया गया है।
पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिस समय मैच रोका गया उस वक्त पंजाब की बल्लेबाजी चल रही थी और 10.1 ओवरों का खेल हो चुका था। पंजाब एक विकेट खोकर 122 रन बना चुकी थी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई थी। प्रियांश 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए जबकि प्रभसिमरन 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
09:27 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब को 122 पर पहला झटका
टी नटराजन ने पंजाब को पहला झटका दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं। उनका साथ देने के लिए प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।09:23 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: प्रियांश के बाद प्रभसिमरन ने 28 गेंदों में जड़ा पचासा
प्रियांश आर्या के बाद प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों में पचासा जड़ा है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 120 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।09:05 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब की सधी शुरुआत
पंजाब की सधी शुरुआत हुई है। प्रभसिमरन और प्रियांश के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी।08:30 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं।08:20 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर।
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपूर्ण विजय।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:17 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि विप्रज निगम की जगह माधव तिवारी को मौका दिया है।08:05 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: अंपायर ने किया मैदान का निरीक्षण
अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण कर लिया है। 8:15 बजे टॉस होगा जबकि 8:30 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।07:39 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में बारिश रुकी
धर्मशाला में बारिश रुक गई है। थोड़ी देर में टॉस हो सकता है। ग्राउंड स्टाफ फिलहाल मैदान को सुखाने में लगे हैं। आठ बजे अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे।07:02 PM, 08-May-2025