Uttarakhand Samvad 2023 Live: कैलाश खेर के गानों पर झूमे दूनवासी, एक के बाद एक गीतों की लगाई झड़ी
{"_id":"648f9ff14ded5992bb086667","slug":"amar-ujala-samvad-2023-live-cm-dhami-rajnath-singh-virender-sehwag-will-discuss-uttarakhand-development-2023-06-19","type":"live","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Samvad 2023 Live: कैलाश खेर के गानों पर झूमे दूनवासी, एक के बाद एक गीतों की लगाई झड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 19 Jun 2023 10:38 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Amar Ujala Samvad 2023 Live News Updates in Hindi: अमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम का समापन शानदार रहा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तो कैलाश खेर के गीतों तो कार्यक्रम का समापन हुआ। इससे पहले संवाद कार्यक्रम में हर पल राज्य के विकास के पहलुओं पर बात हुई। इसमें देश की चर्चित हस्तियां अपनी बात रख रही। समापन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। पढ़ें कार्यक्रम से जुड़ी अहम बातें...
Uttarakhand Samvad 2023
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:15 PM, 19-Jun-2023
कैलाश के गानों पर युवाओं ने लगाए डिप्स
कैलाश खेर ने गाया आज फटे चक लेन दें.. तो युवाओं ने मंच के आगे आकर डिप्स लगाए। इसके बाद डमरू लेकर गाने के साथ नाचे कैलाश खेर तो दर्शक भी साथ नाचने लगे।09:52 PM, 19-Jun-2023
बताई तेरी दीवानी गीत के पीछे की कहानी
कैलाश खेर ने तेरी दीवानी गीत के पीछे की कहानी बताई। उन्होने बताया कि उस वक़्त हमारी पहचान बहुत ज्यादा नहीं थी। तब जो लोग हमारे सामने थे उन्हें देखकर हम कहते थे कि तुमने उस्तादों से सीखा है हमने हालातों से सीखा है।
प्रगति मैदान में उस वक़्त मैंने अचानक ही ऐसे ही उसी वक्त ये गाना गया और लोगो को वो बहुत पसंद आया।
प्रगति मैदान में उस वक़्त मैंने अचानक ही ऐसे ही उसी वक्त ये गाना गया और लोगो को वो बहुत पसंद आया।
09:39 PM, 19-Jun-2023
कैलाश ने बताया ढोलना का अर्थ
ढोलना गीत पर झूमे लोग तो कैलाश खैर ने श्रोताओं से पूछा ..डोलना का मतलब?
कई श्रोताओं के जवाब देने के बाद कैलाश खेर ने बताया ढोलना का क्या अर्थ होता है। उन्होंने बताया कि जो हमारे दिल के करीब होते हैं या हर वक्त दिल में रहता है वो होता है ढोलना।

कई श्रोताओं के जवाब देने के बाद कैलाश खेर ने बताया ढोलना का क्या अर्थ होता है। उन्होंने बताया कि जो हमारे दिल के करीब होते हैं या हर वक्त दिल में रहता है वो होता है ढोलना।

09:07 PM, 19-Jun-2023
कैलाश खेर की बातों पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए
कैलाश खेर की बातों पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए। दरअसल उन्होंने कहा कि मेरे गीत आपकी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं। इसके अलावा अमर उजाला को लेकर कहा कि इसलिए अखबार ने बीज से वटवृक्ष तक की यात्रा की है। इसलिए सभी इस पल को आज और यादगार बनाए।
08:51 PM, 19-Jun-2023
दूनवासियों के सिर चढ़कर बोले कैलाश खेर गीत
कैलाश खेर बोले दून का मौसम और दून के लोग दोनों ही बहुत शानदार हैं। मैं सभी का अभिवादन करता हूं। दूसरी तरफ दूनवासियों के सिर कैलाश खेर के गीतों को जादू चढ़ कर बोला। एक के बाद एक गानों की लगाई झड़ी।
08:43 PM, 19-Jun-2023
कैलाश खेर को सुनने के काफी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी
कैलाश खेर को सुनने के लिए काफी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है। लोगों ने तालियों की गदगड़हट से पूरा हॉल गुंज उठा। मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो.. से शुरू हुआ एक के बाद एक गानों का सिलसिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:58 PM, 19-Jun-2023
उत्तराखंड में पतंजलि ने किया 12 हजार करोड़ का निवेश
12 हजार करोड़ का निवेश पतंजलि का है। 10 प्रतिशत पतंजलि उत्तराखंड में नौकरी दे रहा है। पहाड़ के पलायन को रोकने के लिए पतंजलि ने एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा दिया। स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चला रहा है। चार हजार से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं गांव-गांव में लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
05:52 PM, 19-Jun-2023
आयुष मंत्रालय बनाना नाकाफी
पतंजलि की कोशिश है लोगों को रोजगार देने की। हमार लक्ष्य राष्ट्रहित है। बालकृष्ण ने सरकार ने द्वारा आयुष मंत्रालय बनाए जाने को नाकाफी बताते हुए कहा यह अच्छा कदम है लेकिन पर्याप्त नहीं है। अभी इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। आयुष का योगदान भारत में योगदान मात्र दो से ढाई फीसदी है जबकि चीन का योगदान इससे काफी ज्यादा आगे है।
05:45 PM, 19-Jun-2023
12 हजार का लोन लेकर कराया रजिस्ट्रेशन
मेरा और रामदेव का मिलन प्रभु की इक्छा थी। हम गुरुकुल में साथ पढ़ते थे। वो मेरे सीनियर थे और मैं जूनियर। हमने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया। एक वक्त था जब हमारे पास ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे। हमने 12 हजार रुपये दो लोगों से लोन लिया तब जाकर ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया।
05:39 PM, 19-Jun-2023
एलोपैथी वालों ने आयुर्वेद के खिलाफ षड्यंत्र रचा
आयुर्वेद ने कभी एलोपैथी के बारे में बोलने का साहस नहीं किया, लेकिन एलोपैथी वालों ने आयुर्वेद के खिलाफ षड्यंत्र रचा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन