सब्सक्राइब करें

Delhi Mayor Election Live: 'आप' की शैली ओबरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर, आले इकबाल होंगे डिप्टी मेयर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 26 Apr 2023 12:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठाशीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली के नाम का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल चुने गए।

Delhi Mayor Election Live voting for delhi mayoral election MCD latest updates
MCD Mayor Election - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:44 AM, 26-Apr-2023

सदन की बैठक स्थगित

मेयर ने सदन की बैठक को स्थगित कर दिया है। अब अगली बैठक दो मई को होगी।
11:42 AM, 26-Apr-2023

आले इकबाल बने डिप्टी मेयर

मेयर ने कहा कि डिप्टी मेयर पद के लिए कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे तो ले सकता है। भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस लिया। इस तरह से आले इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर चुने गए। मेयर ने डिप्टी मेयर आले इकबाल को डिप्टी मेयर घोषित किया।
11:38 AM, 26-Apr-2023

एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद: शैली ओबरॉय

मेयर शैली ओबरॉय अपनी चेयर पर लौटीं। उन्होंने सभी पार्षदों, मनोनीत एमएलए को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद, हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों सड़कों को सुंदर बनाएंगे। 
11:37 AM, 26-Apr-2023

पीठासीन अधिकारी ने की घोषणा

शैली ओबरॉय को विधिवत महापौर घोषित किया गया है। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने की इसकी घोषणा की है। जल्द ही मेयर अपनी चेयर पर आएंगी और डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगी।
11:29 AM, 26-Apr-2023

शैली ओबरॉय एक बार फिर से बनीं दिल्ली की मेयर

शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस लिया। शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की मेयर बन गई हैं। शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संविधानिक पद की गरिमा बनाए रखें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को कराने में सहयोग करें।
11:27 AM, 26-Apr-2023

मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू

सर्वसम्मति से मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मुकेश गोयल को पीठाशीन अधिकारी पद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की मेयर प्रत्याशी बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही। लेकिन हमारी किसी भी तरह से सत्ता हथियाने की परंपरा नहीं है। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जल्द हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:22 AM, 26-Apr-2023

सफाई कर्मचारी को दी श्रद्धांजलि

सफाई कर्मचारी राजकुमार को रेंज रोवर कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। सदन की परिपाटी के अनुसार उनको दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
11:21 AM, 26-Apr-2023

लोकतंत्र का सम्मान करें: पीठासीन अधिकारी

पीठासीन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का सम्मान करेंगे और जो भी परिणाम आएगा उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।
11:19 AM, 26-Apr-2023

पीठासीन अधिकारी ने की शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की अपील

पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने की शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की अपील की है। 
11:18 AM, 26-Apr-2023

पीठासीन अधिकारी के नाम की औपचारिक घोषणा

कमिश्नर ने पीठासीन अधिकारी के नाम की औपचारिक घोषणा की। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल अपनी सीट पर पहुंच गए हैं।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed