Meerut: युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा, थाने पर हंगामा, पुलिस ओर सभासद से लोगों की हुई नोक झोंक
मेरठ के मोदीपुरम में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए। गिरफ्तारी न होने पर थाने पर जमकर हंगामा हुआ, पुलिस और सभासद से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विस्तार
मेरठ में दिल्ली–देहरादून हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे के बाद सोमवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। दौराला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क पार कर रहे पैलहेड़ा गांव निवासी युवक विकास को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास को कार चालक इलाज कराने के बहाने अपनी कार में बैठाकर ले गया, लेकिन रास्ते में कंकरखेड़ा हाईवे पर नाले के पास फेंककर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: साहूकार की हत्या का खुलासा: ब्याज बना वजह, पड़ोसी ने दोस्तों संग रची थी तेजपाल की हत्या और डकैती की साजिश
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां भी मौत की पुष्टि हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कार चालक की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी न होने से नाराज परिजन और ग्रामीण सोमवार दोपहर पल्लवपुरम थाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन और ग्रामीण नहीं माने। इसी दौरान वार्ड 27 के सभासद प्रदीप वर्मा भी लोगों को शांत कराने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनके साथ भी नोकझोंक कर दी।
लंबे समय तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद की जाएगी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।