04:58 PM, 08-May-2025
फरवरी में हुई थी रीट परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2024 को राज्यभर में किया गया था। यह परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। लेवल-1 में कुल 4 लाख 6 हजार 953 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि लेवल-2 में 9 लाख 70 हजार 303 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
04:14 PM, 08-May-2025
reet2024.co.in: लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% अभ्यर्थी क्वालिफाई
लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
04:10 PM, 08-May-2025
REET Result 2025: रीट परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- अधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर REET Result 2024 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
03:53 PM, 08-May-2025
REET 2024: 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस परीक्षा के लिए लेवल-1 में कुल 3,46,626, लेवल-2 में 9,68,502, और दोनों लेवल के लिए संयुक्त रूप से 1,14,696 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में वास्तविक रूप से लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 और दोनों लेवल में 92,767 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
03:38 PM, 08-May-2025
REET 2024 Result: 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास
रीट के समन्वयक व बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने जारी किया। लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
03:29 PM, 08-May-2025
रीट रिजल्ट का लिंक reet2024.co.in पर एक्टिव
03:25 PM, 08-May-2025
REET Result: थोड़ी देर में रीट परिणाम
अभी रीट रिजल्ट की वेबसाइट काम नहीं कर रही। हेवी ट्राफिक के चलते वेबसाइट नहीं खुल रही है। रीट रिजल्ट का लिंक reet2024.co.in पर एक्टिव होने वाला है।
03:19 PM, 08-May-2025
REET परीक्षा फरवरी में हुई थी आयोजित
रीट 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 13,77,256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें से लेवल 1 के लिए 4,06,953 और लेवल 2 के लिए 9,70,303 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे।
03:19 PM, 08-May-2025
REET 2024: न्यूनतम पासिंग मार्क्स
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय के तहत कई वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में राहत दी है।
03:13 PM, 08-May-2025
REET Result 2025: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए रीट जरूरी
रीट असल में राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।