सब्सक्राइब करें

Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब गुरुवार सुबह 11 बजे होगी सुनवाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 13 Oct 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

आर्यन खान पर एनसीबी ने ये भी आरोप लगाया है कि वो विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में था जो अवैध खरीद के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा लग रहे हैं और इसकी जांच चल रही है। एनसीबी ने ये भी कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि जमानत मिलने पर वह देश छोड़कर भाग सकता है।

Aryan Khan Bail Hearing Live Shahrukh Khan Son Mumbai Cruise Drugs Case Latest News Updates in Hindi
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:34 PM, 13-Oct-2021

आर्यन खान की जमानत टली

मुंबई की सेशंस कोर्ट में आर्यन, अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी, मामले में अब कल यानी गुरुवार को 12 बजे सुनवाई होगी।
05:22 PM, 13-Oct-2021

अपने बयान से पीछे हटा आर्यन

एएसजी अनिल सिंह की दलील- जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आर्यन अपने बयान से पीछे हट गया। बेशक वो ऐसा कर सकता है लेकिन उनके दूसरे बयान का क्या जिसमें उन्होंने अपने दोस्त के साथ ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी थी।
05:19 PM, 13-Oct-2021

एएसजी ने कोर्ट को दिखाया चैट

थोक मात्रा की बातचीत व्यक्तिगत उपयोग के लिए तो बिल्कुल नहीं हो सकती। कुछ और है। हमने विदेशी नागरिक का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय से बात की है। 
05:15 PM, 13-Oct-2021

एएसजी: जरूरी नहीं है कि सभी आरोपियों के पास प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हो

एएसजी: जब धारा 29 लागू होती है, तो जिस व्यक्ति पर अपराध का आरोप लगाया जाता है, उसे उसी अपराध के लिए साजिशकर्ता के रूप में भी दंडित किया जाता है। मैं इस बात की ओर इशारा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि साजिश के मामले में यह जरूरी नहीं है कि सभी आरोपियों के पास प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हो।
05:04 PM, 13-Oct-2021

एएसजी ने मांगा कल तक का समय

एएसजी बोले, मैं कह रहा हूं कि मैं आज शुरू करूंगा लेकिन अगर कुछ जमा करना है, तो मैं कल जारी रखूंगा। यह कोर्ट को तय करना है। हमारा तर्क है कि प्रतिबंधित पदार्थ अरबाज मर्चेंट के पास मिला है, जो आर्यन खान से उनके आवास मन्नत पर मिले थे। अपने बयान में उन्होंने खान के साथ संबंध को स्वीकार किया है। 
05:00 PM, 13-Oct-2021

अनिल सिंह बोले- हमारे पास इनके चैट्स मौजूद

हमारे पास वे चैट्स हैं जिसमें ड्रग्स की थोक मात्रा के बारे में बात की जा रही हैं, फिर हार्ड ड्रग्स के संदर्भ में एक विदेशी नागरिक के साथ बातचीत होती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
04:54 PM, 13-Oct-2021

कोर्ट पहुंचे एएसजी अनिल सिंह

एनसीबी का पक्ष रख रहे एएसजी अनिल सिंह कोर्ट पहुंच चुके हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा- यह यकीन करना मुश्किल है कि आर्यन खान को क्रूज पर बुलाया गया था। क्या उन्हें जानकारी नहीं थी कि उनके साथ कोई व्यक्ति प्रतिबंधित सामग्री ले जा रहा था।
04:41 PM, 13-Oct-2021

मेरे खिलाफ फर्जी केस चल रहा- मुनमुन धमेचा

मुनमुन धमेचा के वकील देशमुख ने कोर्ट से कहा -वे यह दिखाने की कोशिश तो कर रहे हैं कि साजिश है लेकिन यह साबित करने में नाकाम रहे हैं। एनसीबी की टीम दूसरों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही, केवल मुझे ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? मेरे खिलाफ फर्जी केस चल रहा है।
04:35 PM, 13-Oct-2021

पूरा मामला खान और मर्चेंट के खिलाफ-देशमुख

अब कोर्ट में अरबाज मर्चेंट के लिए वकील तारक सैयद और मुनमुन धमेचा के वकील अली कासिफ खान देशमुख अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। पूरा मामला खान और मर्चेंट के खिलाफ है, लेकिन शुरू से ही उन्हें इस केस में कुछ नहीं मिला है।
04:17 PM, 13-Oct-2021

आर्यन को सबक मिल गया है

धारा 27 के तहत सजा पहले 5 साल के लिए थी, लेकिन 2001 में इसे घटाकर 1 साल कर दिया गया था। भांग को भी ड्रग की श्रेणी से हटा दिया गया था। वे हिरासत में हैं और उन्हें इसका सबक मिल गया है... वे पेडलर नहीं हैं। उन्होंने काफी कुछ सहा है। कुछ करना ही है, का मतलब ऐसा करना ही नहीं होता। हां वे युवा हैं और ऐसा कर रहे हैं। लेकिन कई देशों में यह सब कानूनी है।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed