Congress CPP Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी, सांसदों ने एक सुर में किया समर्थन
Congress Meeting in Delhi Today Live Updates: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी हुई। इस बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ। अब पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है।


लाइव अपडेट
'शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला न्योता'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल ने एकमत होकर सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना। अब वे लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम नामित करेंगी।' नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा 'हमें अभी तक सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते और विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की स्थिति में होने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है।'#WATCH | Congress leader KC Venugopal says, "...CPP unanimously elected Sonia Gandhi as the CPP chairperson. Now CPP chairperson has to nominate floor leaders of Lok Sabha..."
— ANI (@ANI) June 8, 2024
On the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, he says, "So far we have not received any… pic.twitter.com/UdOJgIagXF
सोनिया गांधी तय करेंगी लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे जी ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एकसुर में समर्थन किया। अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी।'#WATCH | Congress leader Manickam Tagore says, "In the CPP meeting today, Kharge ji proposed to make Sonia Gandhi the chairperson of the CPP and we have unanimously elected her as the chairperson of the CPP. Now the CPP chairperson has to decide about the leader of the Lok… pic.twitter.com/8nFb0luag3
— ANI (@ANI) June 8, 2024
सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने का प्रस्ताव पेश
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे पार्टी के सांसदों ने समर्थन दिया।कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है। बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर एनडीए के घटक दलों की भी बैठक चल रही है। नई दिल्ली में जदयू के नेता भी बैठक कर रहे हैं। बैठक के लिए नीतीश कुमार के आवास पर जदयू नेता पहुंच रहे हैं।#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party meeting begins at the Central Hall of Parliament.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress chief Mallikarjun Kharge, party MP Rahul Gandhi and other party leaders present. pic.twitter.com/S1QABMSBwV