सब्सक्राइब करें

Congress CPP Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी, सांसदों ने एक सुर में किया समर्थन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: काव्या मिश्रा Updated Sat, 08 Jun 2024 07:23 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Congress Meeting in Delhi Today Live Updates: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी हुई। इस बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ। अब पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। 

CWC Meeting Today Live: Congress CWC Meet in Delhi Lok Sabha Election Results Mallikarjun Kharge News in Hindi
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक - फोटो : एएनआई
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:19 PM, 08-Jun-2024

'शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला न्योता'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल ने एकमत होकर सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना। अब वे लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम नामित करेंगी।' नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा 'हमें अभी तक सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते और विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की स्थिति में होने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है।'
 
06:58 PM, 08-Jun-2024

सोनिया गांधी तय करेंगी लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे जी ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एकसुर में समर्थन किया। अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी।' 
 
06:34 PM, 08-Jun-2024

सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने का प्रस्ताव पेश

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे पार्टी के सांसदों ने समर्थन दिया।
06:01 PM, 08-Jun-2024

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है। बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर एनडीए के घटक दलों की भी बैठक चल रही है। नई दिल्ली में जदयू के नेता भी बैठक कर रहे हैं। बैठक के लिए नीतीश कुमार के आवास पर जदयू नेता पहुंच रहे हैं। 
 
04:41 PM, 08-Jun-2024

'राहुल गांधी से देश की आवाज उठाने की अपील'

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग की। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि 'राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनना चाहिए। सभी की ये मांग है और इससे कांग्रेस मजबूत होगी।' कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 'जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कोई उम्मीद की है तो राहुल गांधी ने पार्टी की इच्छा को पूरा किया है। आज कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से देश की आवाज उठाने की अपील की है।'
03:09 PM, 08-Jun-2024
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने जवाब दिया कि वे इस बारे में सोचेंगे..."
विज्ञापन
विज्ञापन
03:08 PM, 08-Jun-2024
कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, 'राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।'
03:08 PM, 08-Jun-2024
कांग्रेस CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है...आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज़ सदन में उठाएं।'
03:08 PM, 08-Jun-2024
पार्टी की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "CWC (कांग्रेस कार्यसमिति) ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल गांधी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।"
03:08 PM, 08-Jun-2024
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सबने यही बोला है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने। यही होना भी चाहिए।"
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed