सब्सक्राइब करें

Cyclone Dana: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान दाना, कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, बंगाल में एक की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 25 Oct 2024 10:49 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

चक्रवात दाना के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तीन राज्यों में इसका असर दिख रहा है और कई जगह भारी बारिश हुई है। ओडिशा और बंगाल में 12.5 लाख से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं। जानिए अपडेट

Cyclone Dana Update Odisha West Bengal IMD Landfall Wind CM Majhi Mamata review NDRF relief camp news in hindi
चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा के तट से टकराया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:48 PM, 25-Oct-2024

कोलकाता में उड़ान और ट्रेन सेवाएं शुरू

चक्रवात दाना के चलते पश्चिम बंगाल में कोलकाता हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन के दक्षिणी खंड पर ट्रेन सेवाएं भी फिर से शुरू हो गईं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दाना के चलते गुरुवार शाम से उड़ान संचालन निलंबित कर दिया था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता-इंफाल मार्ग पर इंडिगो की उड़ान शुक्रवार सुबह रवाना हुई। जबकि दिल्ली से विस्तारा की फ्लाइट यहां पहुंची। वहीं शुक्रवार को उड़ान के दौरान विमान की विंड शील्ड में दरार आ जाने के बाद कोलकाता जाने वाले एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई। एलायंस एयर एटीआर-72 विमान 72 यात्रियों के साथ गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा था। विंड शील्ड में दरार आने के बाद विमान को उतारा गया। 
06:42 PM, 25-Oct-2024
तमिलनाडु: मदुरै शहर के कई हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव हुआ।
06:42 PM, 25-Oct-2024
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने चक्रवात दाना पर कहा, "यह धीरे-धीरे अभी उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है और आज शाम तक यह कमजोर होते हुए एक गहरे दबाव में बदल जाएगा।  लेकिन बारिश जारी रहेगी, भारी से बहुत भारी बारिश अभी हो रही है। मयूरभंज, भद्रक, बालासोर, केओन्झार में बारिश होगी।"
 
 
04:33 PM, 25-Oct-2024
चक्रवात दाना: झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई
चक्रवाती तूफान के कारण शुक्रवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। राज्य के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक के बारिश हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह बीते चौबीस घंटों से चक्रवाती तूफान की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा, मैं इस मुद्दे पर हर घंटे जानकारी ले रहा हूं। एहतियात के तौर पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में कुछ कदम उठाए गए हैं। 
04:28 PM, 25-Oct-2024
पश्चिम बंगाल: कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी। विभाग ने कहा कि चक्रवात दाना पड़ोसी ओडिशा में भूस्खलन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया। विभाग ने शुक्रवा को पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में अत्यधिक बारिश की घोषणा की गई है। 
03:33 PM, 25-Oct-2024

पश्चिम बंगाल में एक की मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवात दाना के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रसासन ने निचले इलाकों से लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला। सीएम ममता ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात से प्रभावित सभी लोगों तक राहत सामग्री पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:28 PM, 25-Oct-2024

ओडिशा में राहत-बचाव शिविर में एक बुजुर्ग की मौत

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में चक्रवाती तूफान दाना से बचने के लिए बनाए गए राहत-बचाव शिविर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मृतक की पहचान 82 वर्षीय हेमलता नायक के तौर पर की गई है। वह बंकुआल गांव की रहने वाली थी। उन्हें गुरुवार को राहत-बचाव शिविर में स्थानांतरित किया गया था। राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) निशांत मिश्रा ने कहा, "महिला की मौत अचानक हृदयगति रूक जाने के कारण हुई, और यह चक्रवात से संबंधित घटना नहीं है।"
02:27 PM, 25-Oct-2024

शाम तक गहरे दबाव में बदल जाएगा चक्रवाती तूफान दाना

आईएमडी के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने चक्रवात दाना पर कहा, 'यह धीरे-धीरे अभी उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है और आज शाम तक यह कमजोर होते हुए एक गहरे दबाव में बदल जाएगा, लेकिन बारिश जारी रहेगी, भारी से बहुत भारी बारिश अभी हो रही है। ओडिशा के मयूरभंज, भद्रक, बालासोर, केओन्झार में बारिश होगी।'

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, 'हमारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।'
 
01:16 PM, 25-Oct-2024

एनडीआरएफ के डीजी बोले- बड़े नुकसान की खबर नहीं

NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने चक्रवात 'दाना' पर बताया, 'आधी रात से शुरू हुई लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई। यह चक्रवाती तूफान में बदल गया है और अगले 6 घंटों में गहरे दबाव में बदल जाएगा। फिलहाल, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने और जलभराव की खबरें हैं। फिलहाल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जहां तक झारखंड और आंध्र प्रदेश की बात है, वहां इसका कोई खास असर नहीं है।'
 
01:10 PM, 25-Oct-2024

ममता बनर्जी ने अधिकारियों को दिया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात 'दाना' पर कहा, 'हम सभी DM, SP, BDO, SDO व आपदा प्रबंधन विभाग का धन्यवाद करते हैं। हम लगातार DM से संपर्क में हैं और वे हमें स्थिति से अवगत करा रहे हैं। हमने निचले इलाकों से 2 लाख 16 हजार लोगों को निकाला है। राहत शिविर में सबके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई है।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed